12वीं का छात्र दे रहा था दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, गिरफ्तारी के बाद बताई वजह

राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को पिछले कुछ समय में बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं. लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उस व्यक्ति का पता लगा लिया है, जिसने स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे थे.

Advertisement
Delhi school bomb threat accused found Delhi school bomb threat accused found

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

दिल्ली के तमाम स्कूलों में बम की धमकी भरे ईमेल भेजने का मामला आखिरकार सुलझ गया है. दिल्ली पुलिस ने एक 12वीं के छात्र को गिरफ्तार किया है, जो पिछले कुछ समय से दिल्ली के विभिन्न स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल भेज रहा था. पुलिस के मुताबिक, यह नाबालिग छात्र दिल्ली के एक नहीं बल्कि कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेज चुका है.

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद बताई वजह

जांच के दौरान यह सामने आया कि छात्र ने ये मेल सिर्फ इसलिए भेजे थे क्योंकि वह स्कूल में एग्जाम नहीं देना चाहता था. साउथ दिल्ली पुलिस मामले की गहराई से पूछताछ कर रही है और इस छात्र से यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने यह काम अपनी मर्जी से किया है या किसी के कहने पर. पुलिस का कहना है कि छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

इन स्कूलों को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

बता दें कि 8 दिसंबर 2024 को दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को रात करीब 11:38 बजे धमकी भरा ईमेल मिला था जिनमें डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल भी शामिल थे. जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं. मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की थी.

Advertisement

इसके बाद 13 दिसंबर को भी दिल्ली के 16 स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी का कॉल आया था. कॉल सुबह 4:30 बजे की गई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल विभाग मौके पर तुरंत पहुंचा और अपनी जांच शुरू की लेकिन स्कूल में कुछ नहीं निकला. जिन 16 स्कूलों को धमकी मिली है जिनमें भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवास पुरी, DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एन्क्लेव और कटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी शामिल थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement