आज से 51 दिन के लिए बंद हुए दिल्ली के सभी स्कूल, सिर्फ इन छात्रों को बुलाया

दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने गर्मी की छुट्टियों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. निदेशालय के अनुसार, दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 11 मई से लेकर 30 जून तक बंद रहेंगे.

Advertisement
school closed school closed

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने गर्मी की छुट्टियों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. निदेशालय के अनुसार, दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 11 मई से लेकर 30 जून तक बंद रहेंगे. हालांकि, गर्मी बढ़ने पर यह छुट्टियां बढ़ सकती हैं. दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक जून के बाद अगर तापमान में कमी नहीं आती है तो छुट्टियों को आगे बढ़ाया जा सकता है. 

Advertisement

छात्रों के लिए विज्ञान और गणित अनिवार्य होंगे
दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, ये रेमेडियल क्लासेस सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इससे छात्र तपती गर्मी से परेशान नहीं होंगे. इसके साथ ही  
डबल शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूलों में छात्रों को एडजस्ट करने के लिए अलग अलग विंग में कक्षाएं लगाई जाएंगी. कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए विज्ञान और गणित अनिवार्य होंगे, वहीं एक तीसरा विषय छात्रों की जरूरतों के आधार पर स्कूल प्रिंसिपल द्वारा तय किया जा सकता है.

13 से 31 मई तक आयोजित की जाएगी रेमेडियल क्लासेज 
ऐसी स्थिति में ऑनलाइन कक्षाओं की संभावना भी जताई जा रही है. यह दिशा-निर्देश केवल सरकारी स्कूलों के लिए लागू होगा, जबकि निजी स्कूल अपने हिसाब से निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे. वहीं, दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 9वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए छुट्टियों के दौरान भी पढ़ाई जारी रहेगी. इस दौरान रेमेडियल क्लासेस चलाई जाएंगी ताकि बोर्ड और महत्वपूर्ण कक्षाओं के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो. यह कक्षाएं 13 से 31 मई तक आयोजित की जाएंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement