Sainik Schools: रक्षा मंत्री ने पार्टनरशिप मोड में 23 नए सैनिक स्कूलों को दी मंजूरी, NEP के तहत होगी पढ़ाई

Sainik Schools: साझेदारी मोड के तहत नए सैनिक स्कूल खोलने के लिए आवेदनों के आगे के मूल्यांकन के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टनरशिप मोड में 23 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही साझेदारी मोड के तहत काम करने वाले नए सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है.

Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टनरशिप मोड में 23 नए सैनिक स्कूलों को स्थापित करने की मंजूरी दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टनरशिप मोड में 23 नए सैनिक स्कूलों को स्थापित करने की मंजूरी दी है.

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

देशभर में 100 नए सैनिक स्कूलों स्थापित करने की योजना के तहत मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इस योजना के तहत 23 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दे दी है. कक्षा 6 से शुरू होने वाले ये सैनिक स्कूल गैर सरकारी संगठनों/निजी स्कूलों/राज्य सरकारों में स्थापित किए जाएंगे. इस पहल के तहत, सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा पूरे देश में स्थित 19 नए सैनिक स्कूलों के साथ समझौता ज्ञापन (Memorandum of Agreement या MoA) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

Advertisement

साझेदारी मोड के तहत नए सैनिक स्कूल खोलने के लिए आवेदनों के आगे के मूल्यांकन के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टनरशिप मोड में 23 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की मंजूरी दे दी है. इस पहल से पिछले पैटर्न के तहत काम कर रहे मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के अलावा, सैनिक स्कूल सोसाइटी के तत्वावधान में साझेदारी मोड के तहत काम करने वाले नए सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत होगी पढ़ाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना के दृष्टिकोण के पीछे का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने सहित बेहतर करियर के अवसर प्रदान करना है. यह निजी क्षेत्र को आज के युवाओं को कल का जिम्मेदार नागरिक बनाकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में सरकार के साथ मिलकर काम करने का अवसर भी देता है. 

Advertisement

यहां मिलेगी 23 नए सैनिक स्कूलों की लिस्ट
23 स्वीकृत नए सैनिक स्कूलों की राज्य/केंद्र शासित प्रदेश-वार सूची https://sainikschool.ncog.gov.in/ पर देखी जा सकती है. इच्छुक छात्रों और अभिभावकों को वेब पोर्टल पर जाने और इस नए अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया जाता है. इन स्कूलों के संचालन के तौर-तरीकों से संबंधित डिटेल्स भी वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

ये नए सैनिक स्कूल, संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्धता के अलावा, सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे और सोसायटी द्वारा निर्धारित साझेदारी मोड में नए सैनिक स्कूलों के लिए नियमों और विनियमों का पालन करेंगे. वे अपने नियमित संबद्ध बोर्ड करिकुलम के अलावा सैनिक स्कूल पैटर्न के छात्रों को एकेडमिक प्लस करिकुलम की भी पढ़ाई होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement