दिहाड़ी मजदूर की बेटी ने 12वीं में स्‍कोर किए 600 में से 600 नंबर, बताया कैसे की थी तैयारी

Success Story: सरवन कुमार की बेटी नंदिनी ने अन्नामलाईयार गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की और कक्षा 12वीं की परीक्षा पूरे नंबरों के साथ पास की. सोमवार को जैसे ही बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हुए, नंदिनी ने सभी विषयों में 600/600 अंक लाकर अपने शिक्षकों और माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.

Advertisement
Nandini tops TN Board Exam 2023 Nandini tops TN Board Exam 2023

प्रमोद माधव

  • चेन्‍नई,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

Success Story: तमिलनाडु के डिंडीगुल में एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 600 में से 600 यानी सभी सब्‍जेक्‍ट्स में पूरे नंबर स्‍कोर किए हैं. सरवन कुमार की बेटी नंदिनी ने अन्नामलाईयार गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की और कक्षा 12वीं की परीक्षा पूरे नंबरों के साथ पास की. सोमवार को जैसे ही बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हुए, नंदिनी ने सभी विषयों में 600/600 अंक लाकर अपने शिक्षकों और माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.

Advertisement

बताया तैयारी का सीक्रेट
इस मौके पर नंदिनी ने कहा, 'मैं इस पर विश्वास नहीं कर पा रही हूं. मुझे इस तरह का प्रोत्साहन देने के लिए मेरे माता-पिता और मेरे रिश्तेदारों के साथ-साथ मेरा स्कूल और मेरे शिक्षक जिम्मेदार हैं. मैं अपने शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं. मेरे माता-पिता का समर्थन और मुझे पढ़ाई के लिए समय देना ही मेरी जीत का कारण है.' नंदिनी ने बताया कि वह हर दिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थीं, जिसके चलते वह सारे सब्‍जेक्‍ट्स पर कमांड हासिल कर पाईं.

शिक्षामंत्री ने कही ये बात
इससे पहले राज्य के शिक्षा मंत्री अनबिल महेश ने इंडिया टुडे से बात की जहां उन्होंने कहा कि वह खुश हैं क्योंकि पास प्रतिशत में इस वर्ष 0.27% की वृद्धि हुई है. शिक्षामंत्री ने माता-पिता से बच्चों का ढांढस बढ़ाने का भी अनुरोध किया. उन्‍होंने कहा, '35 नंबर पाने वाले और 100 अंक पाने वाले दोनों ही हमारे बच्चे हैं. बच्चों की प्रतिभा की सराहना करने का प्रयास करें. सीएम स्टालिन ने 'नान मुधलवन' योजना शुरू की है जिसके माध्यम से हम प्रतिभाओं की पहचान करेंगे. एक स्कूल शिक्षामंत्री और दो बच्चों के पिता के रूप में, मैं माता-पिता से अपने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करने के लिए कह रहा हूं, चाहे वे कुछ भी नंबर प्राप्त करें.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement