CUET PG 2024 Admit Card: 14, 15 और 16 मार्च की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, Direct Link से करें डाउनलोड

CUET PG 2024 Admit Card: 14, 15 और 16 मार्च 2024 को सीयूईटी पीजी परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं, इन परीक्षाओं में उम्मीदवारों को किन बातों का ध्यान रखना है.

Advertisement
CUET PG 2024 Admit Card CUET PG 2024 Admit Card

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

CUET PG 2024 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 14, 15 और 16 मार्च 2024 को होने वाली परीक्षाओं के लिए सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. इन तारीखों पर परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://pgcuet.samarth.ac.in/ से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. 

इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी

जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं 14, 15 और 16 मार्च, 2024 के बाद की तारीखों में होनी हैं, उनके लिए एनटीए हॉल टिकट बाद में जारी करेगा. उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने सीयूईटी पीजी 2024 हॉल टिकट  वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

PDF देखें

CUET PG Admit Card 2024: ऐसे करें डाउनलोडछ

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर 'Download Admit Card' लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अपने जरूरी डिटेल्‍स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी लेकर रख लें. 

तीन शिफ्ट में कराई जाएगी CUET PG परीक्षा

सीयूईटी पीजी की परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक तीन शिफ्ट में आयोजित कराई जा रही है. पहली शिफ्ट सुबह 09 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 से 02:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 04:30 बजे से 06:15 बजे तक चलेगी. 

सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी

एनटीए ने 11 मार्च से 20 मार्च की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप पहले ही जारी कर दी थी. बता दें कि CUET PG 157 विषयों पर आयोजित होगी जिसके लिए 4,62,589 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. याद रखें एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा कक्ष में एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड पर अपना नाम, फोटो, आवेदन पत्र संख्या आदि चीजें चेक कर लें.  

Advertisement

CUET PG 2024 Exam Day Guidelines: इन बातों का रखें ध्यान

  • एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम से करीब 30 मिनट पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें.
  • उम्मीदवारों को अपने सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 को एक वेलिड आईडी प्रूफ के साथ परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा.
  • एंट्री के समय, एडमिट कार्ड पर भरे हुए स्व-घोषणा पत्र और शरीर के तापमान की जांच की जाएगी.
  • उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर पर्यवेक्षक के निर्देशों का पालन करना होगा.
  • एग्जाम खत्म होने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.
  • माता-पिता को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.
  • उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित सीयूईटी पीजी प्रश्न पत्र उनके द्वारा चुने गए विषय के अनुसार हो.
  • उम्मीदवार किसी तकनीकी सहायता या किसी अन्य सहायता के लिए निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement