कोल्डप्ले 9 साल बाद भारत में कॉन्सर्ट के लिए वापसी करने जा रहा है. ब्रिटिश बैंड अगले साल 18 और 19 जनवरी को मुंबई में परफॉर्म करेगा. इस कॉन्सर्ट को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. कोल्डप्ले की फैन फॉलोइंग को देखते हुए शो के लिए टिकट पाना आसान नहीं है. 22 सितंबर को बुकिंग विंडो खुलते ही लोगों ने टिकट खरीदने की कोशिश की लेकिन स्लॉट बुक करने की होड़ की वजह से आधिकारिक टिकटिंग साइट BookMyShow भी कुछ समय के लिए क्रैश हो गई.
जेईई परीक्षा से की कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की तुलना
टिकट बुकिंग की इस अफरा-तफरी के बीच, अनएकेडमी के सीईओ गौरव मुंजाल कॉन्सर्ट के लिए टिकट पाने में कामयाब रहे. कोल्डप्ले की टिकट मिलने के बाद गौरव मुंजाल ने इस कॉन्सर्ट और जेईई के एग्जाम को लेकर पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने कोल्डप्ले की टिकट को इंजीनियरिंग में प्रेवश के लिए होने वाले कठिन एग्जाम जेईई से कंपेयर किया. गौरव मुंजाल ने लिखा कि 'जेईई पास नहीं कर पाया लेकिन आज कोल्डप्ले की टिकटें मिल गईं अच्छा लग रहा है'.
लोगों ने ट्वीट के रिप्लाई में दिए मजेदार जवाब
उनके इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर जमकर री-शेयर किया जा रहा है. उनके इस ट्वीट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा कि वेल डन, उनको क्या चाहिए यह उनको पता है. वहीं, एक और शख्स ने लिखा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप लकी हैं, हमारे नसीब में ऐसे दिन कहां. एक और यूजर ने लिखा कि दोनों में एस जैसा कॉम्पिटिशन है. एक और यूजर ने सैड इमोजी के साथ रिपलाई किया कि जेईई भी क्लियर नहीं हुआ और कोल्डप्ले की टिकट भी नहीं मिली.
बता दें कि कोल्डप्ले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले हैं. कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की कीमत 2,500 रुपये से लेकर 12,500 रुपये तक है. भारी मांग को देखते हुए बैंड ने 21 जनवरी को इस जगह पर एक और शो करने का फैसला किया है.
aajtak.in