Paper Leak: CM योगी की चेतावनी - हम जब कार्रवाई करते हैं तो ऐसी करते हैं कि वह नजीर बन जाए

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द करने के बाद सीएम योगी ने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब वे न घर के रहेंगे, न घाट के रहेंगे. क्योंकि अब सरकार अपनी कार्रवाई कर रही है तो बहुत बड़ी कार्रवाई करेगी.

Advertisement
UP Police Constable Exam Cancelled UP Police Constable Exam Cancelled

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

UP Police Constable Exam Cancelled: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद लाखों परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक के चलते परीक्षा को तुरंत निरस्त करके जांच का आदेश दिया है. साथ ही युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सीएम योगी ने पेपर लीक के घटना को राष्ट्रीय पाप कहते हुए जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर उन तत्वों से सख्ती और कठोरतम तरीके से निपटने की बात कही है.

Advertisement

युवाओं के साथ अन्याय राष्ट्रीय पाप: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि हम लोगों ने पहले दिन से संकल्प लिया था कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी पूर्वक आगे नहीं बढ़ पा रही है तो यह युवाओं के साथ खिलवाड़ है और अपनी प्रतिभा को पलायन के लिए मजबूर करता है. अगर युवा के साथ अन्याय होता है तो यह एक राष्ट्रीय पाप है.

सीएम योगी की चेतावनी- वे न घर के रहेंगे, न घाट के

सीएम योगी ने पेपर में सेंधमारी करने वाले को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का दुःसाहस करेगा हम लोग भी जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर उन तत्वों से उतनी ही सख्ती और कठोरतम तरीके से निपटने का काम करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग तकनीकी का उपयोग करते हैं, तो हम लोगों के समान ही वे तत्व भी तकनीकी का उपयोग करने लगते हैं. कभी-कभी मैं सोचता हूं कि अगर वे लोग भी सकारात्मक सोच रखते तो संभवतः गलत काम नहीं करते अच्छी दिशा में आगे बढ़ते, खुशहाल जीवन व्यतीत करते, लेकिन अब वे न घर के रहेंगे, न घाट के रहेंगे. क्योंकि अब सरकार अपनी कार्रवाई कर रही है तो बहुत बड़ी कार्रवाई करेगी. जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे तो कार्रवाई भी वैसी ही ऐसी होगी, क्योंकि हम लोग जब कार्रवाई करते हैं तो ऐसी करते हैं कि वह नजीर बन जाए.

Advertisement

6 महीने के अंदर होगा री-एग्जाम

बता दें कि यूपी पुलिस सिपाही पद पर कुल 60244 रिक्तियों के लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था. 17 और 18 फरवरी को सख्त पहरे में भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन परीक्षा से पहले ही अभ्यर्थियों और कोचिंग टीचर्स के मोबाइल फोन पर पहुंच गया. अपने साथ अन्याय को लेकर कई दिन चले प्रदर्शन के बाद सीएम योगी ने परीक्षा रद्द करके 6 महीने के अंदर फिर से आयोजित करने का आदेश दे दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement