CLAT 2026 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख, इस दिन होगा एग्जाम

CLAT वेबसाइट पर जल्द ही CLAT 2026 की आधिकारिक अधिसूचना अपलोड होगी, जिसमें पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना, आवेदन शुल्क, पात्रता मानदंड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होंगी. नोटिस जारी होने के बाद क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स उसे चेक कर सकेंगे.

Advertisement
CLAT 2026 की परीक्षा इस साल दिसंबर 2025 में होगी और आवेदन की प्रक्रिया अगस्त में शुरू हो जाएगी. (Photo: Freepik) CLAT 2026 की परीक्षा इस साल दिसंबर 2025 में होगी और आवेदन की प्रक्रिया अगस्त में शुरू हो जाएगी. (Photo: Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

CLAT 2026 Notificatoin: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ (NLU) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 24 सहभागी एनएलयू में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) विधि कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है.

अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं अप्लाई?

अधिसूचना के अनुसार, क्लैट 7 दिसंबर, 2026 को आयोजित की जाएगी और यह पेन-एंड-पेपर (ऑफ़लाइन) मोड में आयोजित की जाएगी. आवेदन विंडो 1 अगस्त, 2025 को खुलेगी और 31 अक्टूबर, 2025 तक खुली रहेगी. इच्छुक उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण पूरा करने के लिए तीन महीने का समय मिलेगा.

Advertisement

नोटिस में क्या कहा गया?

कंसोर्टियम की वेबसाइट पर नोटिस में कहा गया है, "राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ ("कंसोर्टियम") की कार्यकारी समिति और शासी निकाय ने 20 जुलाई, 2025 को अपनी बैठक में निर्णय लिया कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 रविवार, 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा."

जल्द अपलोड होंगी पूरी डिटेल्स

CLAT वेबसाइट पर जल्द ही CLAT 2026 की आधिकारिक अधिसूचना अपलोड होगी, जिसमें पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना, आवेदन शुल्क, पात्रता मानदंड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होंगी. नोटिस जारी होने के बाद क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स उसे चेक कर सकेंगे.

CLAT 2026 में इन कैंडिडेट्स को मिलेगी छूट

पात्रता मानदंडों के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों (आरक्षित श्रेणियों के लिए 40 प्रतिशत) के साथ कक्षा 12 पास की है, वे CLAT UG परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. CLAT PG के लिए, आवेदकों के पास कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ LLB की डिग्री होनी चाहिए, जबकि SC, ST और PwD श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं.

Advertisement

CLAT 2026 के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

पिछले वर्ष, सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 4,000 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3,500 रुपये था।

पिछली साल देरी से क्यों हुए एडमिशन?

पिछले वर्ष CLAT 2025 परीक्षा विवादों में घिरी रही थी. कई अदालती मामलों के बाद परीक्षा आयोजित होने के पांच महीने से अधिक समय बाद, स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के परिणामों को संशोधित किया गया और शनिवार (17 मई) को घोषित किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement