CLAT 2024 Admit Card: तीन दिसंबर को होंगे एग्जाम, जानिए- कहां से करें डाउनलोड

CLAT 2024 Admit Card: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज जल्द ही CLAT 2024 के एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार यहां इससे संबंधित विवरण देख सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

CLAT 2024 Admit Card: हजारों उम्मीदवार कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के लिए इंतजार कर रहे हैं. CLAT कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज परीक्षा 3 दिसंबर, 2023 को निर्धारित है. उम्मीद है कि CLAT 2024 के लिए एडमिट कार्ड लिंक अगले सप्ताह सक्रिय हो जाएगा. हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक अधिसूचना नहीं आई है.

Advertisement

जब कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज CLAT 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर देता है, तो परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार अपने संबंधित CLAT 2024 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर देगा तो इसे डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, यानी, consortiumofnlus.ac.in पर जा सकते हैं. 

कब और कहां से करें डाउनलोड

कंसोर्टियम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ CLAT 2024 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट यानी consortiumofnlus.ac.in पर जारी करेंगी. एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपने संबंधित CLAT 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

इन स्टेप्स से करें डाउनलोड 
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं. 
स्टेप 2: उसके बाद होमपेज पर सक्र‍िय होने पर 'CLAT 2024 ADMIT CARD' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. 
स्टेप 4:  यहां मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: यहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें. 

Advertisement

बता दें कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने CLAT 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 जुलाई को शुरू की और प्रक्रिया 10 नवंबर को समाप्त हुई. इस आवेदन में कोई भी सुधार करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर थी और अब, CLAT 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे नियमित जांच करते रहें. CLAT 2024 एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी अपडेट के लिए CLAT 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement