CLAT Exam Date: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्‍ट की डेट जारी, 8 मई और 18 दिसंबर को होंगे एग्जाम

CLAT 2022-23: यह पहली बार होगा जब दो अलग-अलग वर्षों की CLAT एक ही वर्ष में आयोजित की जाएगी. वहीं, कंसोर्टियम ने अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग फीस को 50,000 रुपये से घटाकर 30,000 रुपये करने का फैसला लिया है.

Advertisement
CLAT 2022-23 CLAT 2022-23

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST
  • दो अलग-अलग वर्षों की परीक्षा एक ही वर्ष में आयोजित
  • कंसोर्टियम ने काउंसलिंग फीस को किया कम

CLAT 2022-23: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम (CNLU) ने आगामी CLAT परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कॉमल लॉ ऐडमिशन टेस्ट प्रवेश परीक्षा वर्ष 2022 में दो बार आयोजित की जाएगी. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2022 (CLAT-2022) 8 मई को आयोजित किया जाएगा, जबकि CLAT-2023 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित किया जाएगा. यह पहली बार होगा जब दो अलग-अलग वर्षों की CLAT परीक्षा एक ही वर्ष में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

'द हिंदू' के अनुसार, प्रो. फैजान मुस्तफा की अध्यक्षता में NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद में 14 नवंबर को आयोजित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम की वार्षिक कार्यकारी समिति और आम सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

कंसोर्टियम ने अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग  फीस को 50,000 रुपये से कम करके 30,000 रुपये और एसटी, एससी, ओबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग फीस 20,000 रुपये करने का फैसला लिया.

चूंकि, CLAT परीक्षा की तारीखों की घोषणा अब कर दी गई है, इसलिए संभावना है कि परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था द्वारा रजिस्ट्रेशन और अन्य तिथियों की घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है. CLAT एक प्रवेश परीक्षा है जो उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो देश के शीर्ष NLU और संबद्ध लॉ कॉलेजों में UG, PG प्रोग्राम में एडमिशन लेना करना चाहते हैं. इस बार, परीक्षा COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement