ICSE, ISC Board Term 2 Admit Card 2022: आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) सेमेस्टर 2 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) इसी सप्ताह ICSE, ISC Term 2 बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के 10वीं और 12वीं के हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी किए जाएंगे. छात्रों को अपना रोल नंबर / जन्म तिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
ICSE, ISC Board Term 2 Admit Card 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाना होगा.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें.
ICSE, ISC Board Term 2 Exam 2022: ये हैं जरूरी निर्देश
- भीड़भाड़ से बचने और कोरोना प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए.
- सेमेस्टर 2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र उनके संबंधित स्कूलों के प्रमुखों से प्राप्त किए जा सकते हैं.
- छात्रों को फेस मास्क, हैंड सैनिटाइज़र ले जाने होंगे.
- आंसर शीट पर दी की गई जगह पर अपना हस्ताक्षर करना होगा. हस्ताक्षर के साथ अपनी आईडी, इंडेक्स नंबर और सब्जेक्ट लिखना होगा.
- उत्तर लिखने के लिए छात्रों को नीले या काले फाउंटेन या बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करना होगा. पेंसिल का प्रयोग केवल डायग्राम के लिए ही कर सकेंगे.
- परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित वस्तुओं में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट शामिल हैं.
ICSE Term 2 की परीक्षा 23 मई तक जारी रहेगी, जबकि ISC Term 2 परीक्षा 13 जून, 2022 को समाप्त होगी. छात्र परीक्षाओं, पाठ्यक्रम और नियमों से संबंधित जानकारी CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर चेक कर सकते हैं.
aajtak.in