Central Scholarship 2022: खुशखबरी! केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, यहां से करें अप्लाई

Central Scholarship 2022 Online Application: हर साल मध्य प्रदेश के 4 से 5 हजार मेधावी छात्रों को सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी के तहत स्कॉलरशिप दी जाती है. जिन छात्रों ने अभी आवेदन नहीं किया है, वे 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Central Scholarship 2022: आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी Central Scholarship 2022: आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी

इज़हार हसन खान

  • भोपाल,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

Central Scholarship 2022: कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली ने सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. मध्य प्रदेश में हायर स्टडी कर रहे छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए 31 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के अतिरिक्त सचिव ने आदेश जारी कर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. इससे एमपीके छात्रों को सेंट्रल स्कॉलरशिप स्कीम के तहत 30 नवंबर तक आवेदन का मौका दिया गया था, जिसे आदेश के बाद 31 दिसंबर 2022 कर दिया गया है.

कौन कर सकता है आवेदन?
इस स्कालरशिप के लिए केवल वे छात्र ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल की हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 में 80 परसेंटाइल स्कोर से ज्यादा मार्क्स प्राप्त किए हों. इसके अलावा साल 2018 से 2021 तक के चयनित छात्र नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए National Scholarship Portal पर  जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन?
मध्य प्रदेश के 4 से 5 हजार मेधावी छात्रों को सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट के तहत हर साल स्कालरशिप मिलती है. छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल http://www.scholarships.gov.in पर जाकर सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप हेतु उपलब्ध दिशा-निर्देशों (Guidelines) का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करें.

Advertisement

बता दें कि कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए केंद्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय वित्तपोषित योग्यता-सह-साधन छात्रवृत्ति है. हर साल हजारों ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को इस स्कॉलरशिप के माध्यम से आर्थिक मदद मिलती है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement