CBSE Story Telling Competition 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) लेकर आया है कक्षा 3 से 12 तक के छात्रों के लिए स्टोरी टेलिंग कॉम्पिटिशन. प्रतियोगिता की शुरुआत आधिकारिक वेबसाइट cbseit.in पर हो गई है. इसके लिए इच्छुक छात्र 12 फरवरी, 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कहानियां लिखने और सुनाने का शौक रखने वाले बच्चों के लिए यह एक अच्छा मौका है.
कैसे होगा कॉम्पिटिशन
स्कूलों ने 17 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 की अवधि के दौरान अपने स्तर पर कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया और फिर क्षेत्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए प्रत्येक कैटेगरी से एक प्रविष्टि का चयन किया. यह प्रतियोगिता कक्षा 3 से 5, 6 से 8, 9 से 10 और 11 से 12 के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseit.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: अब कॉम्पिटिशन के हाईलाइटेड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपनी डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: सब्मिट करें और एक स्क्रीनशॉट भी ले लें.
वीडियो करना होगा अपलोड
कॉम्पिटिशन में शामिल होने के लिए स्टूडेंट को अपना वीडियो रिकॉर्ड करना होगा. वीडियो अधिकतम 2MB साइज़ की हो सकती है. कक्षा 3 से 5 के लिए वीडियो का समय 2 मिनट, कक्षा 6 से 8 के लिए 3 मिनट और कक्षा 9 से 10 के लिए 3 मिनट के वीडियो रिकॉर्ड करने होंगे. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी देख सकते हैं.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in