CBSE स्कूलों में चलाया जाएगा नशा मुक्ति अभियान, कोने-कोेने में फैलेगा नशे को 'ना कहें' का संदेश

सामाजिक न्याय मंत्रालय और आर्ट ऑफ लिविंग ट्रस्ट (AOL) के सहयोग से सीबीएसई के सभी स्कूलों में नशा मुुक्ति अभियान चलाया जाएगा. छात्रों को नशे के नुकसान के बारे में बताया जाएगा साथ ही नशे को 'ना कहें' का संदेश अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर फैलाया जाएगा.

Advertisement
CBSE CBSE

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

Nasha Mukt Bharat Abhiyan CBSE: बच्चों और युवाओं पर नशे का गलत असर पड़ता है. छोटी उम्र में ही नशा करने से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास तक रुक जाता है. स्कूलों में ऐसा कई बार देखा गया है, इस वजह से छात्र पढ़ाई पर ध्यान नहीं लगा पाते और अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं. इस गंभीर मुद्दे पर सीबीएसई ने नशा मुक्ति अभियान चलाने का कदम उठाया है.

Advertisement

नशा मुक्ति के लिए स्कूलों में किए जाएंगे कार्यक्रम

सामाजिक न्याय मंत्रालय और आर्ट ऑफ लिविंग ट्रस्ट (AOL) के सहयोग से भारत के सभी सीबीएसई स्कूलों में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा. इसमें स्कूली विद्यार्थियों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए तरह-तरह की चीजें की जाएंगी. सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि स्कूलों से अनुरोध है कि वे मंत्रालय के प्रयासों में हर संभव सहयोग दें. छात्रों की नशा मुक्ति के लिए सामाजिक न्याय मंत्रालय, भारत सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग ट्रस्ट (एओएल) निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन करेंगे.

  • योग, ध्यान आदि सहित स्वस्थ जीवन शैली अभ्यास पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
  • नशे को 'ना कहें' का संदेश कोने-कोने तक फैलाने के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे.
  • नशामुक्ति जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूली बच्चों के बीच सेमिनार, रैलियां, कार्यशालाएं और अन्य कार्यक्रम होंगे.

स्कूल आर्ट ऑफ लिविंग ट्रस्ट से कर सकता है संपर्क

Advertisement

सीबीएसई का अनुरोध है कि नशा मुक्ति से जुड़ी सभी जानकारी को छात्रों एवं शिक्षकों के बीच प्रसारित किया जाए साथ ही विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों से अनुरोध किया जाए कि वह सभी कार्यक्रम में भाग लें. अधिक जानकारी के लिए स्कूल आर्ट ऑफ लिविंग ट्रस्ट को taol.namba@in.artofliving.org पर संपर्क कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement