CBSE Class 10-12 Date Sheet 2021: कल आएगी डेटशीट, जानें कैसे कर पाएंगे डाउनलोड

CBSE Class 10-12 Board Date Sheet 2021: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा चार मई से 10 जून तक आयोज‍ित होगी. कैंडिडेट cbse.nic.in के जरिये डेटशीट देख सकते हैं.

Advertisement
CBSE Class 10-12 Board Date Sheet 2021 CBSE Class 10-12 Board Date Sheet 2021

aajtak.in

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

CBSE Board Class 10, Class 12 Exam Date Sheet 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और 12 की परीक्षा का शेड्यूल 2 फरवरी को जारी किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी. उम्मीदवार शेड्यूल जारी होने के बाद वेबसाइट cbse.nic.in के माध्यम से डेटशीट चेक कर सकते हैं.

अप्रैल में सीबीएसई एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना है. इस साल सिलेबस को घटाकर 30 फीसदी कर दिया गया है. इसलिए पेपर में 33 फीसदी इंटरनल चॉइस वाले प्रश्न होंगे.

Advertisement

CBSE Class 10, 12 Exam Date Sheet 2021: ऐसे देख पाएंगे शेड्यूल

स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: लिंक पर क्लिक करके अब अपनी क्‍लास का चयन करें.
स्‍टेप 3: कक्षा 10 और 12 का शेड्यूल अब स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्‍टेप 4: अब इसे डाउनलोड करें या सेव करके प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

देखें- आजतक LIVE TV  

बता दें क‍ि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा COVID-19 महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी, फेस मास्क पहनना जरूरी होगा. इसके अलावा सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन जरूरी होगा. सभी स्कूल 1 मार्च से प्रैक्‍ट‍िकल एग्‍जाम आयोजित करेंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा. केंद्रीय श‍िक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी घोषणा की है.

यह भी पढ़ें  

 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement