Bihar Teacher Recruitment Update: बिहार में शिक्षक भर्ती के पहले चरण की बहाली को अभी कुछ दिन भी नहीं हुए थे कि शिक्षकों ने इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है. दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले ही पहले चरण के 50 से ज्यादा शिक्षकों ने नौकरी छोड़ दी है. शिक्षक बहाली के बाद अलग-अलग जिलों में शिक्षकों के इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. इस्तीफा देने वाले ज्यादातर नवनियुक्त शिक्षक उत्तर प्रदेश से आने वाले हैं. हालांकि बिहार से आने वाले कई शिक्षकों ने भी इस्तीफा दिया है.
इन जिलों में नियुक्ति पाने वाले शिक्षक छोड़ रहे नौकरी
अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक सबसे ज्यादा समस्तीपुर जिले में नवनियुक्त शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. समस्तीपुर जिले में अब तक 30 शिक्षक इस्तीफा दे चुके हैं. मुजफ्फरपुर में 17 नवनियुक्त शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है जबकि बेगूसराय में 4 और मधुबनी में भी एक नवनियुक्त शिक्षक ने इस्तीफा दिया है.
बढ़ सकती है खाली पदों संख्या
बिहार में इस वक्त बीपीएससी की तरफ से शिक्षक बहाली का दूसरा चरण चल रहा है. एक तरफ जहां शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए बीपीएससी दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पहले चरण में नियुक्ति के बाद योगदान करने वाले शिक्षकों के इस्तीफा से कई स्कूलों में पद खाली हो रहे हैं. शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में इस्तीफा देने वाले शिक्षकों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है.
नौकरी क्यों छोड़ रहे शिक्षक?
इन शिक्षकों की तरफ से इस्तीफा दिए जाने के बाद आधिकारिक तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की तरफ से सूचना भी जारी की गई है. मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की तरफ से जो जानकारी दी गई है कि जिन शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है उनका चयन केंद्रीय विद्यालय के लिए हो गया है. इसी का हवाला देते हुए इन शिक्षकों ने बिहार में शिक्षक की नौकरी छोड़ी है. कुछ मामलों में शिक्षकों ने दूसरे किसी प्रतियोगिता परीक्षा में चयन हो जाने के कारण भी बिहार शिक्षक की नौकरी छोड़ दी है.
केंद्रीय विद्यालय में चयन, दूसरे विभागों में नौकरी का मिलना और उत्तर प्रदेश से आने वाले शिक्षकों को बिहार शिक्षक की नौकरी रास नहीं आ रही है. यही वजह है कि अभ्यर्थी बेहतर विकल्प मिलने के बाद बिहार शिक्षक की नौकरी से इस्तीफा दे रहे हैं. फिलहाल बिहार के अलग-अलग राज्यों से इस्तीफा देने वाले शिक्षकों के आंकड़े अलग-अलग तौर पर सामने आ रहे हैं. संभव है कि शिक्षा विभाग इस्तीफा के बाद आने वाले दिनों में उन व्यक्तियों के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा करे. फिलहाल इस्तीफा के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से कोई अधिकारी बयान देने को तैयार नहीं है.
शशि भूषण कुमार