BPSC टीचर रिक्रूटमेंट परीक्षा को लेकर बिहार के पटना में छात्र बीएससी दफ्तर पर प्रदर्शन कर रहे थे. दफ्तर पहुंचकर पुलिस से लाठीचार्ज कर दिया है. पुलिस ने इस प्रदर्शन में शामिल छात्र नेता दिलीप की पिटाई भी की है. छात्रों की मांग है कि बीपीएससी टीआरई 3.0 शिक्षक भर्ती में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट लागू किया जाए और रिजल्ट से पहले काउंसलिंग करवाई जाए.
क्या है वन कैंडिडेट-वन रिजल्ट
वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग का मतलब एक अभ्यर्थी का रिजल्ट प्राथमिक, 9वीं से 10वीं, 11वीं और 12वीं में से किसी एक में ही दें. जबकि BPSC का कहना है कि हम एक कैंडिडेट का दो सीटों पर रिजल्ट देंगे. उच्च माध्यमिक में भी और माध्यमिक में भी. इसके बाद ये अभ्यर्थी का फैसला होता है कि वह किस में जाना चाहते हैं. ऐसे में दो रिजल्ट देने पर एक जगह की सीट खाली रह जाती हैं.
अगस्त के अंत में आ सकता है रिजल्ट
शिक्षक भर्ती परीक्षा के TRE 3 का रिजल्ट अगस्त महीने के आखिरी में आने का अनुमान है. राज्य सरकार की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा में दिए जाने वाले आरक्षण का हिस्सा 50 फीसदी तय करने के बाद अब बिहार लोक सेवा आयोग जल्द रिजल्ट निकालने की तैयारी में जुट गया है. वहीं, आयोग से मिली जानकारी के अनुसार OMR शीट की स्कैनिंग आखिरी दौर में चल रही है. इस साल इस परीक्षा में 5,81, 305 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन उपस्थित 4 लाख के करीब कैंडिडेट्स हुए थे. बता दें कि इस परीक्षा के जरिये 87 हजार 774 पदों के भरा जाना है.
रोहित कुमार सिंह