School Closed in Bihar: बिहार में 44 डिग्री पहुंचा पारा, बढ़ाई गईं गर्मियों की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

बिहार में लू और बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी की चेतावनी दी है. IMD के अलर्ट के बाद, शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे और टीचर्स की छुट्टियां घोषित कर दी हैं.

Advertisement
School closed in Bihar due to Hot Weather School closed in Bihar due to Hot Weather

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

Bihar School Closed: बिहार में गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों को 15 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

Advertisement

15 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

शिक्षा विभाग के आदेश में कहा कि, "राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति और आईएमडी द्वारा जारी की गई चेतावनी को देखते हुए विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को 11 जून से 15 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. चूंकि स्कूल बंद रहेंगे, इसलिए शिक्षकों के लिए भी 15 जून तक छुट्टियां घोषित की जाएंगी". भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि राज्य में अगले तीन से चार दिनों तक "भीषण गर्मी" की स्थिति बनी रहेगी और 14 जून तक उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

15 जून को सामान्य होगी स्थिति

मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश हिस्सों में 10 से 14 जून के बीच एक्सट्रीम हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. बिहार में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लू से सावधान रहने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने विशेष तौर पर बुजुर्गों और बच्चों को गर्मी से ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 10 से 14 जून तक बिहार के दक्षिणी जिले लू की चपेट में रहेंगे. उसके बाद 15 जून से मौसम सामान्य होने की उम्मीद है.  

Advertisement

इस हिस्सों में गर्मी का प्रकोप

IMD के पटना केंद्र ने एक बयान में कहा, "14 जून तक राज्य के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है. लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है क्योंकि लंबे समय तक धूप में रहने से गर्मी से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं". सोमवार को नौ स्थानों पर पारा 44 डिग्री सेल्सियस को पार पहुंच गया था. बिहार के बक्सर और भोजपुर में सबसे अधिक 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किए जाने वाले अन्य स्थानों में बक्सर अरवल (45.7), डेहरी (45.6), औरंगाबाद और बिक्रमगंज (45.5 डिग्री प्रत्येक), गया (45.1 डिग्री) और नवादा (44.9 डिग्री) शामिल हैं.

पटना का मौसम

बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने पटना में 12 जून तक लू का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, 15 जून से पटना के मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं और इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement