TRE 1-TRE 2 शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर न‍िदेशक ने डीईओ और डीपीओ से लिखित में मांगा जवाब

बिहार में शिक्षकों के वेतन भुगतान की समीक्षा के दौरान इसमें लापरवाही मिलने से बिहार का शिक्षा विभाग नाराज है. विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव ने पत्र जारी कर डीईओ और डीपीओ अधिकारियों से इस मामले में जवाब मांगा है.

Advertisement
KK Pathak KK Pathak

आदित्य वैभव

  • पटना,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

बिहार के शिक्षा विभाग ने TRE 1 और TRE 2 में बहाल शिक्षकों के वेतन को लेकर सख्त कदम उठाया है. केके पाठक का सख्त निर्देश था कि बिहार में बीपीएससी से बहाल शिक्षकों और नियोजित शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान किया जाए. दरअसल, नियोजित शिक्षकों को अभी तक उनकी मार्च महीने की सैलरी नहीं दी गई है. 

न‍िदेशक प्रशासन श‍िक्षा विभाग सुबोध कुमार चौधरी ने सभी अधाकारियों से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है कि शिक्षकों को वेतन क्यों नहीं दिया गया है. साथ ही यह आदेश भी दिया है कि जब तक सभी का इस मामले में जवाब नहीं आएगा, तब तक डीईओ और डीपीओ अधिकारियों को उनका अप्रैल महीने का वेतन नहीं दिया जाएगा. इसको लेकर निदेशक प्रशासन सुबोध चौधरी ने पत्र जारी कर आदेश भी निर्गत कर दिया है.

Advertisement

पत्र में कही ये बात

पत्र में लिखा गया है कि 'अपर मुख्य सचिव द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीआरई 1 एवं टीआरई 2 के तहत नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के वेतन भुगतान से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में विद्यालय अध्यापकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया आपके स्तर से लंबित पाया गया है. विदित हो कि टीआरई 1 एवं टीआरई 2 के तहत नियुक्त विद्यालय अध्यापकों का वेतन अविलंब भुगतान करने हेतु अपर मुख्य सचिव का आदेश प्राप्त है.

साथ ही सभी नियोजित शिक्षकों का मार्च माह का वेतन भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. इस पर भी अपर मुख्य सचिव द्वारा कई बार कहा गया है. इसके बावजूद भी टीआरई 1 एवं टीआरई 2 के तहत नियुक्त विद्यालय अध्यापकों तथा नियोजित शिक्षकों का ससमय वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. यह कृत्य विभागीय कार्य को प्रभावित करने, कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना स्पष्ट रूप से परिलक्षित करता है'.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement