Bihar Board 12th Topper Marksheet: ये है बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं टॉपर की मार्कशीट, देखिए किस विषय में कितने अंक लाकर फर्स्ट आईं प्रिया

मार्कशीट के अनुसार, प्रिया ने कुल (Aggregate) 484 अंक हासिल किए हैं. प्रिया फर्स्ट डिवीजन पास हुई हैं. बता दें कि प्रिया बिहार, चंपारण के सरकार राज्य संपोषित सीनियर सेकेंडरी स्कूल  से पढ़ी हुई हैं. 

Advertisement
BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers You will be shocked to see mark sheet and marks of 12th Science topper Priya Jaiswal BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers You will be shocked to see mark sheet and marks of 12th Science topper Priya Jaiswal

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

BSEB 12th Topper Marksheet: बिहार बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. इस परीक्षा में बिहार, चंपारण की रहने वाली प्रिया जयसवाल ने पूरे राज्य में टॉप किया है. प्रिया के कुल 484 मार्क्स आए हैं. आप नीचे प्रिया की प्रोविजनल मार्कशीट देख सकते हैं.

प्रिया जयसवाल के अंग्रेजी में 100 में से 97 अंक आए हैं और उन्हें 97 ग्रेड मिला है. वहीं, हिंदी में 94 अंक लाकर D ग्रेड प्राप्त किया है. इसके अलावा साइंस स्ट्रीम की बात करें तो प्रिया के फिजिक्स थ्योरी में 65 और प्रैक्टिकल में 30 अंक आए हैं, कुल मिला 100 में 95 अंक प्राप्त किए हैं. कैमिस्ट्री थ्योरी में प्रिया के 70 और प्रैक्टिकल में 30 आए हैं, कैमिस्ट्री में प्रिया के पूरे 100 प्रतिशत अंक हैं. वहीं, बायोलॉजी थ्योरी में 68 और प्रैक्टिकल में 30 अंक आए हैं, कुल मिलाकर हुए 98 अंक आए हैं.

Advertisement

मार्कशीट के अनुसार, प्रिया ने कुल (Aggregate) 484 अंक हासिल किए हैं. प्रिया फर्स्ट डिवीजन पास हुई हैं. बता दें कि प्रिया बिहार, चंपारण के सरकार राज्य संपोषित सीनियर सेकेंडरी स्कूल  से पढ़ी हुई हैं. 

PDF देखें  मार्कशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

कॉमर्स स्ट्रीम के ट़ॉपर्स:
रोशनी- 475 अंक
खुशी- 473 अंक
दृष्टि कुमारी, निशांत राज- 471- 94.2 अंक

आर्ट्स स्ट्रीम में:
अंकिता कुमारी और साकिब शाह- 473 अंक
अनुष्का कुमार, फातमा- 471 अंक

टॉपर्स को मिलेगा इतना कैश प्राइज

श‍िक्षामंत्री ने घोषणा की है कि इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकाय वाण‍िज्य, कला और विज्ञान में से प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक नई और बढ़ी हुई पुरस्कार राशि मिलेगी. इस बार, जो छात्र प्रथम स्थान पर आएंगे, उन्हें 2 लाख रुपये मिलेंगे, साथ ही उन्हें लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी दिया जाएगा. 

Advertisement

वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जो पिछले साल केवल 75,000 रुपये थी. तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा, चौथे से लेकर दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

पहला स्थान: 1 लाख की जगह अब 2 लाख
दूसरा स्थान: 75,000 से बढ़ाकर 1.5 लाख
तीसरा स्थान: 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख
चौथा से दसवां स्थान: 10,000 से बढ़ाकर ₹20,000

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement