BARC Prelims Admit Card 2023: प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड 2023 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

BARC Prelims Admit Card 2023: अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से प्रीलिम्स एग्जाम के लिए BARC एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिये 4374 रिक्त‍ियां भरी जाएंगी. यहां देखें डाउनलोड करने का तरीका.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (PTI) प्रतीकात्मक फोटो (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

BARC Prelims Admit Card 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार ने विज्ञापन संख्या 03/2023/BARC के तहत भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों ने टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्नीशियन बॉयलर अटेंडेंट, स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैट- I और स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैट- II सहित 4374 रिक्तियों के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट - https://barc.gov के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

BARC Recruitment 2023: यह है चयन प्रक्र‍िया

BARC भर्ती 2023 के लिए एप्लीकेशन विंडो 24 अप्रैल, 2023 को खुली और 22 मई, 2023 को बंद हो गई. चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एक मेडिकल टेस्ट शामिल है.

BARC Recruitment Admit Card 2023: इन पदों पर निकली हैं रिक्त‍ियां

टेक्निकल ऑफिसर - 181
साइंटिफिक असिस्टेंट - 07
टेक्नीशियन बॉयलर अटेंडेंट - 24
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैट- I - 1216
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैट- II - 2946

BARC Recruitment 2023: पढ़ें पूरी प्रोसेस 

प्रारंभिक परीक्षा: इस स्क्रीनिंग परीक्षा में एक घंटे तक चलने वाले 50 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं, जो मैथ्स, साइंस और जेनरल अवेयरनेस पर केंद्रित हैं. अभ्यर्थी को सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिए जाएंगे. 40% से कम (सामान्य) या 30% (आरक्षित) मार्क्स वाले बाहर हो जाते हैं.

Advertisement

एडवांस्ड टेस्ट: 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ दो घंटे का टेस्ट, चरण 1 के समान मार्किंग स्कीम के साथ. स्टेप 2 के बाद योग्यता सूची शॉर्टलिस्टिंग निर्धारित होगी.

स्किल टेस्ट: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या चरण 2 के लिए अर्हता प्राप्त करने वालों की संख्या पर निर्भर करती है, लेकिन प्रत्येक ट्रेड में रिक्तियों के 4 से 5 गुना से अधिक नहीं होगी. स्किल टेस्ट में सफल कैंडिडेट इंडरव्यू राउंड में शामिल होंगे.

BARC Recruitment 2023: सैलरी

स्टायपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-I (वैज्ञानिक सहायक/सी) - लेवल 7, इंट्री सैलरी रु. 44,900/-

स्टायपेंडरी ट्रेनीस्टायपेंडरी ट्रेनी- II (तकनीशियन/डी डेंटल तकनीशियन) - लेवल 5, इंट्री सैलरी रु. 29,200/-

स्टायपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी- II (तकनीशियन/सी) -लेवल 4, इंट्री सैलरी रु. 25,500/-

स्टायपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी- II (तकनीशियन/बी) - लेवल 3, इंट्री सैलरी रु. 21,700/-

चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग पूरा करने के बाद तीन साल तक DAE constituent units की सेवा करने के लिए एक बांड पर हस्ताक्षर करना होगा. इस दायित्व को पूरा करने में विफल रहने पर प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त स्टाइपेंड और भत्ता ब्याज सहित चुकाना होगा.

BARC CBT Admit Card 2023: इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें 

BARC एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें ?

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) की वेबसाइट https://barc.gov.in/ पर जाएं.

Advertisement

स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर 'एडमिट कार्ड' या 'रिक्रूटमेंट' सेक्शन देखें. 

स्टेप 3: जिन रिक्तियों के लिए आपने आवेदन किया है, उनके लिए विज्ञापन संख्या 03/2023/BARC से संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: लॉग‍िन करने के बाद रजिस्ट्रेशनके लिए जरूरी जानकारी डालें. इसमें आमतौर पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और आवश्यकतानुसार कोई अन्य डिटेल शामिल होता है.

स्टेप 5:  रजिस्ट्रेशन के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट करके रख लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement