बैंक में करना चाहते हैं सरकारी नौकरी? यहां निकली हैं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार बैंक में अपरेंटिस के बंपर पदों पर भर्ती की जाएगी. आइए जानते हैं इस भर्ती के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए.

Advertisement
Union Bank Job 2024 Union Bank Job 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

अगर आप बैंक की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस बैंक में अपरेंटिस के पद पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इस भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि आपके पास आवेदन करने के लिए 17 सितंबर तक का समय है.

Advertisement

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता

इस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेटस के पास निर्धारित की गईं मान्यताओं को पूरा करना जरूरी है. अगर आप आवेदन कर रहे हैं तो याद रखें कि आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार की आयु सीमा भी तय की गई है. आवेदक की उम्र 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

आइए जानते हैं इस भर्ती के लिए चयन कैसे किया जाएगा

आवेदन करने के बाद सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी. लिखित एग्जाम 100 अंकों का होगा, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा के आधार पर ही मेडिरल परीक्षा के लिए चयन होगा. मेडिकल मानदंडों को पूरा करने वाले कैंडिडेट्स का पद पर चयन क्या जाएगा. यह चयन मेरिट के आधार पर होगा.

Advertisement

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार को अपरेंटिस अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अभ्यर्थी  मांगी गई सभी जानकारी भरें.
स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 6: फिर अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करें.
स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें.
स्टेप 8: फिर अभ्यर्थी फॉर्म को डाउनलोड करें.
स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement