आंगनवाड़ी में नौकरी करने की इच्छुक महिलाओं के पास अच्छा मौका है. पश्चिम बंगाल में आंगनवाड़ी महिलाओं के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. यह भर्ती नोटिफिकेशन पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के बाल विकास परियोजना कार्यालय की तरफ से जारी किया गया है. इस भर्ती अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायक के पदों को भरा जाएगा. योग्य महिलाओं आधिकारिक वेबसाइट icdspsbdn.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकती हैं. आइए जानते हैं इसके लिए क्या योग्यता चाहिए.
योग्यता
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सिंतबर 2024 है. अगर आप आवेदन कर रहे हैं तो याद रखें कि आपके पास 12वीं की मार्कशीट होना जरूरी है. 12वीं पास महिलाएं ही आंगनवाड़ी के इन पदों पर अप्लाई कर सकती हैं. इस भर्ती के जरिए 854 खाली पदों को भरा जाएगा. आइए जानते हैं आवेदन करने का तरीका क्या है.
अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं:
स्टेप 1: आवेद करने के लिए सबसे पहले पश्चिम बर्दमान जिले के बाल विकास परियोजना कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट icdspsbdn.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर "भर्ती" के सेक्शन में जाएं.
स्टेप 3: अब उम्मीदवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या आंगनवाड़ी सहायक के पदों के लिए नोटिफिकेशन चेक करें.
स्टेप 4: नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. अगर आप सभी मानदंडों को पूरा करते हैं तो ऑनलाइन फॉर्म भर दें.
स्टेप 5: आनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 6: अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों जैसे- शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आदि को अपलोड करें.
स्टेप 7: अब उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र सबमिट कर दें.
स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
उम्र सीमा और सैलरी
आवेदकों के लिए उम्र की सीमा भी तय की गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार, न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 35 साल तक के उम्मीदवार आंगनवाड़ी की इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. नोटिफिकेशन के अनुसार इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 4,500 रुपये का मानदेय मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
aajtak.in