समाज में शिक्षकों की भागीदारी और उनके योगदान की सराहना के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है. भारत में 05 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाते हैं. इस मौके पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक खास वीडियो शेयर किया है और अपने तरीके से टीचर्स को धन्यवाद देने के लिए लोगों से अपील भी की है.
क्या है वीडियो में खास बात?
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अलग-अलग लोगों से पूछा गया कि समाज के लिए सबसे जरूरी कौन व्यक्ति है. उन्हें सामने बैठे 4 लोगों में चुनने को कहा गया जिनकी नेमप्लेट उनके सामने रखी हुई थी. इसमें एक के नाम के साथ कैप्टन, एक के साथ डॉक्टर, एक के साथ जज और एक महिला का नाम बगैर किसी टाइटल लिखा था.
किसी ने डॉक्टर को सबसे महत्वपूर्ण बताया, किसी ने जज को तो किसी ने कैप्टन को. मगर सभी ने ये बात मानी कि बगैर टाइटल वाली महिला सबसे कम महत्वपूर्ण हैं. वीडियो के आखिर में उन्हें बताया गया कि वही महिला बाकी तीनों की टीचर हैं. ये जानकार सभी ने उन्हें और उनके पेशे को महत्वपूर्ण बताया.
आनंद महिंद्रा ने की ये अपील
इस वीडियो के माध्यम से कहा गया कि टीचर्स के नाम के साथ भी Tr टाइटल जुड़े जिससे कि उनकी पहचान हो सके और उन्हें खास सम्मान मिल सके. आनंद महिंद्रा ने कहा कि उनकी मां भी एक टीचर थीं और वे चाहते हैं कि टीचर्स के नाम को भी बाकी प्रोफेशन्स की तरह टाइटल और सम्मान मिले.
aajtak.in