#TrForTeacher: टीचर्स के लिए खास मुहीम, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

Anand Mahindra Tweet: उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में कहा कि उनकी मां भी एक टीचर थीं और वे चाहते हैं कि टीचर्स के नाम को भी बाकी प्रोफेशन्‍स की तरह टाइटल और सम्‍मान मिले. उन्‍होंने एक वीडियो ट्वीट कर इस मुहिम की सराहना की.

Advertisement
Anand Mahindra Tweet Anand Mahindra Tweet

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

समाज में शिक्षकों की भागीदारी और उनके योगदान की सराहना के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है. भारत में 05 सितंबर को डॉ सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन की जयंती के मौके को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाते हैं. इस मौके पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक खास वीडियो शेयर किया है और अपने तरीके से टीचर्स को धन्‍यवाद देने के लिए लोगों से अपील भी की है. 

Advertisement

क्‍या है वीडियो में खास बात?
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अलग-अलग लोगों से पूछा गया कि समाज के लिए सबसे जरूरी कौन व्‍यक्ति है. उन्‍हें सामने बैठे 4 लोगों में चुनने को कहा गया जिनकी नेमप्‍लेट उनके सामने रखी हुई थी. इसमें एक के नाम के साथ कैप्‍टन, एक के साथ डॉक्‍टर, एक के साथ जज और एक महिला का नाम बगैर किसी टाइटल लिखा था. 

किसी ने डॉक्‍टर को सबसे महत्‍वपूर्ण बताया, किसी ने जज को तो किसी ने कैप्‍टन को. मगर सभी ने ये बात मानी कि बगैर टाइटल वाली महिला सबसे कम महत्‍वपूर्ण हैं. वीडियो के आखिर में उन्‍हें बताया गया कि वही महिला बाकी तीनों की टीचर हैं. ये जानकार सभी ने उन्‍हें और उनके पेशे को महत्‍वपूर्ण बताया.

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने की ये अपील
इस वीडियो के माध्‍यम से कहा गया कि टीचर्स के नाम के साथ भी Tr टाइटल जुड़े जिससे कि उनकी पहचान हो सके और उन्‍हें खास सम्‍मान मिल सके. आनंद महिंद्रा ने कहा कि उनकी मां भी एक टीचर थीं और वे चाहते हैं कि टीचर्स के नाम को भी बाकी प्रोफेशन्‍स की तरह टाइटल और सम्‍मान मिले.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement