AMU में 3 साल बाद होंगे टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव, लंबे समय से प्रदर्शनरत थे शिक्षक

लंबे समय से चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किए जा रहे थे. एसोसिएशन की आम सभा में प्रो इमराना नसीम को मुख्‍य चुनाव अधिकारी के रूप में नामित किया गया है. चुनाव अब जून में आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement
Aligarh Muslim University Aligarh Muslim University

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव अब 3 साल के बाद आयोजित होने वाले हैं. पिछले पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद 3 साल से चुनाव रुके हुए थे. यूनिवर्सिटी के शिक्षक काफी समय से इस मुद्दे को उठा रहे थे. इसके बावजूद भी यूनिवर्सिटी के अधिकारी कोरोना महामारी सहित विभिन्‍न कारणों का हवाला देते हुए चुनाव स्‍थगित करते रहे.

Advertisement

जून के पहले सप्ताह में होगा चुनाव
यूनिवर्सिटी के एनेस्‍थीसियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ ओबैद सिद्दिकी ने बताया कि लंबे समय से चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किए जा रहे थे. एसोसिएशन की आम सभा में प्रो इमराना नसीम को मुख्‍य चुनाव अधिकारी के रूप में नामित किया गया है. प्रो नसीम का कहना है कि शिक्षक संघ के विभिन्न पदों के लिए जून के पहले सप्ताह में मतदान होगा.

शिक्षकों का जन संपर्क अभियान शुरू
एसोसिएशन के सीनियर सदस्यों के एक समूह ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी के विभिन्न शासी निकायों के चुनाव कराने की अपनी मांग को लेकर एक जन संपर्क अभियान शुरू किया. एसोसिएशन के एक प्रवक्ता ने कहा, 'अगर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने AMU में शिक्षकों के लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली की मांग नहीं मानी तो आने वाले दिनों में शिक्षक अपना विरोध तेज करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement