अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव अब 3 साल के बाद आयोजित होने वाले हैं. पिछले पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद 3 साल से चुनाव रुके हुए थे. यूनिवर्सिटी के शिक्षक काफी समय से इस मुद्दे को उठा रहे थे. इसके बावजूद भी यूनिवर्सिटी के अधिकारी कोरोना महामारी सहित विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए चुनाव स्थगित करते रहे.
जून के पहले सप्ताह में होगा चुनाव
यूनिवर्सिटी के एनेस्थीसियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ ओबैद सिद्दिकी ने बताया कि लंबे समय से चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किए जा रहे थे. एसोसिएशन की आम सभा में प्रो इमराना नसीम को मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में नामित किया गया है. प्रो नसीम का कहना है कि शिक्षक संघ के विभिन्न पदों के लिए जून के पहले सप्ताह में मतदान होगा.
शिक्षकों का जन संपर्क अभियान शुरू
एसोसिएशन के सीनियर सदस्यों के एक समूह ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी के विभिन्न शासी निकायों के चुनाव कराने की अपनी मांग को लेकर एक जन संपर्क अभियान शुरू किया. एसोसिएशन के एक प्रवक्ता ने कहा, 'अगर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने AMU में शिक्षकों के लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली की मांग नहीं मानी तो आने वाले दिनों में शिक्षक अपना विरोध तेज करेंगे.
aajtak.in