अब कैसा है पीएम मोदी का बचपन का स्कूल? IIT गांधीनगर ने तैयार किया पाठ्यक्रम, दूर-दूर से पढ़ने आते हैं छात्र

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा स्कूल में अब तक देश के कई हिस्सों से छात्रों और शिक्षकों का 42 समूह पढ़ने के लिए आ चुका है, जिनमें 820 छात्र और 410 शिक्षक शामिल हैं. इस परिसर में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम को आईआईटी गांधीनगर द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसमें 9 मूल्य-आधारित विषय हैं. यहां पर आनेवाले बच्चे शिक्षा के अलावा सांस्कृतिक मूल्यों की भी पढाई करते हैं.

Advertisement
Prime Minister Narendra Modi's Childhood School Renovation Prime Minister Narendra Modi's Childhood School Renovation

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूल का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 16 जनवरी 2025 को लोकार्पण किया जाएगा. इस स्कूल को 'प्रेरणा स्कूल' का नाम दिया गया है. यह वही स्कूल है जहां प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ली थी. यह स्कूल 1888 में स्थापित हुआ था और अब इसे एक धरोहर इमारत के रूप में पुनर्निर्मित किया गया है.

Advertisement

इस स्कूल को नए रूप में 'प्रेरणा स्कूल' के रूप में तैयार किया गया है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के प्रेरणादायक अनुभवों से प्रेरणा मिल सके. यह जगह न सिर्फ ऐतिहासिक महत्व रखती है, बल्कि यहां आधुनिक तकनीकी और नैतिक शिक्षा का बेहतरीन मिश्रण भी किया गया है.

IIT गांधीनगर ने डिजाइन किया है पाठ्यक्रम

यह स्कूल अब एक आधुनिक शैक्षिक संस्थान के रूप में विकसित है, जिसमें आईआईटी गांधीनगर द्वारा डिज़ाइन किए गए पाठ्यक्रम के तहत 9 मूल्य-आधारित विषय पढ़ाए जाते हैं. इन विषयों में शामिल हैं: स्वाभिमान और विनय, शौर्य और साहस, परिश्रम और समर्पण, करुणा और सेवा, विविधता और एकता, सत्यनिष्ठा और शुचिता, नवाचार और जिज्ञासा, श्रद्धा और विश्वास, और स्वतंत्रता और कर्तव्य.

दूर-दूर से पढ़ने आते हैं छात्र

अब तक, देशभर के विभिन्न जिलों से 820 छात्र और 410 शिक्षक इस प्रेरणा स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने के लिए आ चुके हैं. छात्र यहां एक सप्ताह के स्टडी टूर के दौरान अपनी शिक्षा की यात्रा शुरू करते हैं, और यहां पर उन्हें न केवल शैक्षिक ज्ञान मिलता है, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों को भी समझने का अवसर मिलता है.

Advertisement

केन्द्रीय शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने बताया कि प्रेरणा स्कूल का मुख्य उद्देश्य छात्रों और आम लोगों में विकास और परिवर्तन की भावना को प्रोत्साहित करना है. यह स्कूल युवाओं को उस राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, जहां से प्रधानमंत्री की शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत हुई थी. स्टडी टूर के तहत देश के सभी जिलों से छात्र यहां एक सप्ताह के लिए पढ़ने आते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement