गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूल का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 16 जनवरी 2025 को लोकार्पण किया जाएगा. इस स्कूल को 'प्रेरणा स्कूल' का नाम दिया गया है. यह वही स्कूल है जहां प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ली थी. यह स्कूल 1888 में स्थापित हुआ था और अब इसे एक धरोहर इमारत के रूप में पुनर्निर्मित किया गया है.
इस स्कूल को नए रूप में 'प्रेरणा स्कूल' के रूप में तैयार किया गया है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के प्रेरणादायक अनुभवों से प्रेरणा मिल सके. यह जगह न सिर्फ ऐतिहासिक महत्व रखती है, बल्कि यहां आधुनिक तकनीकी और नैतिक शिक्षा का बेहतरीन मिश्रण भी किया गया है.
IIT गांधीनगर ने डिजाइन किया है पाठ्यक्रम
यह स्कूल अब एक आधुनिक शैक्षिक संस्थान के रूप में विकसित है, जिसमें आईआईटी गांधीनगर द्वारा डिज़ाइन किए गए पाठ्यक्रम के तहत 9 मूल्य-आधारित विषय पढ़ाए जाते हैं. इन विषयों में शामिल हैं: स्वाभिमान और विनय, शौर्य और साहस, परिश्रम और समर्पण, करुणा और सेवा, विविधता और एकता, सत्यनिष्ठा और शुचिता, नवाचार और जिज्ञासा, श्रद्धा और विश्वास, और स्वतंत्रता और कर्तव्य.
दूर-दूर से पढ़ने आते हैं छात्र
अब तक, देशभर के विभिन्न जिलों से 820 छात्र और 410 शिक्षक इस प्रेरणा स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने के लिए आ चुके हैं. छात्र यहां एक सप्ताह के स्टडी टूर के दौरान अपनी शिक्षा की यात्रा शुरू करते हैं, और यहां पर उन्हें न केवल शैक्षिक ज्ञान मिलता है, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों को भी समझने का अवसर मिलता है.
केन्द्रीय शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने बताया कि प्रेरणा स्कूल का मुख्य उद्देश्य छात्रों और आम लोगों में विकास और परिवर्तन की भावना को प्रोत्साहित करना है. यह स्कूल युवाओं को उस राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, जहां से प्रधानमंत्री की शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत हुई थी. स्टडी टूर के तहत देश के सभी जिलों से छात्र यहां एक सप्ताह के लिए पढ़ने आते हैं.
ब्रिजेश दोशी