Air Pollution: बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और प्राइमरी स्कूलों को दो दिन बंद रखने की घोषणा की थी. नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी स्कूल शुक्रवार और शनिवार (3 और 4 नवंबर) को बंद रहे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रही. अब रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण और बढ़ गया है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 900 के पार पहुंच गया है. ऐसे में सवाल है कि क्या सोमवार से स्कूल खुलेंगे या नहीं?
दरअसल, रविवार को दिल्लीवालों की सुबह और भी दमघोंटू वायु प्रदूषण के साथ हुई. अशोक विहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 999 दर्ज किया गया है. द्वारका, शाहदरा और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में भी हालात बेहद खराब हैं. आनंद विहार, पंजाबी बाग, आरकेपुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक से कई गुना ज्यादा है. पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक, ये सांसों का आपातकाल है, जो आने वाले दिनों में और भी खतरनाक हो सकती है. दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है.
क्या कल से खुलेंगे स्कूल?
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. ऐसे में दिल्ली सरकार स्कूलों में फिजिकल क्सासेस फिर से शुरू करने का जोखिम नहीं ले सकती है. स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस को ही आगे जारी रखा जा सकता है.
हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर स्कूलों को फिर से खोलने या बंद रखने पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने स्कूल क्लोजर कहा कि इसका फैसला सोमवार (06 नवंबर) को एयर क्वालिटी के आधार पर लिया जाएगा. गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए NCR राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ तुरन्त बैठक बुलाने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है.
प्रतिबंधित वाहन सड़क पर निकले तो कटेगा 20,000 का चालान
बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते केंद्र के प्रदूषण नियंत्रण पैनल ने गैर-आवश्यक निर्माण कार्य, पत्थर तोड़ने और खनन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल चार पहिया वाहनों के चलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. अगर ऐसी गाड़ी सड़कों पर नजर आईं तो इन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. दिल्ली परिवहन विभाग ने एक आदेश में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ी चलाने पर 20000 रुपये का चालान कटने की बात कही है.
GRAP स्टेज-3 लागू
दिल्ली के ताजा हालात के मुताबिक ग्रेडेड रिस्पॉंस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-3 लागू कर दिया गया है. इसके तहत कई पाबंदियां लगाई जाती है. जो इस प्रकार हैं-
aajtak.in