एम्‍स के एलुमनी डॉक्‍टर्स ने बनाया अनोखा वर्चुअल अस्‍पताल, ऐसे कर रहे ऑनलाइन इलाज

अब आप घर बैठे देश के बड़े-बड़े डॉक्टर से किसी भी तरह की बीमारी का इलाज करा सकेंगे. इसके लिए आपको ना तो डॉक्टर की क्लीनिक पर जाने की जरूरत है और ना ही किसी अस्पताल में दिनभर चक्कर काटने की. आइए जानते हैं इस वर्चुअल हॉस्‍प‍िटल के बारे में.

Advertisement
Representional Image Representional Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

एम्स (All India Institute of Medical Sciences) के एलुमनी (Alumni) छात्रों ने मिलकर देश का अपनी तरह का पहला अनोखा वर्चुअल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल Swasthu (swasth-you) लॉन्च किया है. इस अस्‍पताल के संस्‍थापक डॉक्‍टरों का दावा है कि ये अपने आप में सबसे अलग और पहला वर्चुअल अस्‍पताल है जहां ऑनलाइन ही मल्टीस्पेशलिटी सुव‍िधा दी जाती है.

Swasthu App के Co Founder डॉ. अंकित अरोड़ा का कहना है कि इस Swasthu App का मकसद पूरे हेल्थकेयर इकोसिस्टम को एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है. ताकि कोई भी, कहीं भी रहकर बेहतर हेल्थकेयर की सुविधा का फायदा उठा सके.

Advertisement

दरअसल इस Swasthu ऐप पर आपको ऑनलाइन कंसल्टेशन से लेकर सेकेंड ओपिनियन, फॉलो अप और ​हेल्थ एजुकेशन तक की सुविधा मिलेगी. इसकी खास बात ये है कि यहां मेडिसिन, डेंटल केयर ही नहीं बल्कि सर्जरी से संबंधित गाइडेंस भी दिए जाएंगे. इसके साथ साथ तेजी से बढ़ते परंपरागत चिकित्सा सुविधा आयुर्वेद, होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्‍सा भी इस ऐप पर उपलब्ध है.

ये सभी सुव‍िधाएं वीडियो कंसल्टेंसी के जरिये दी जाएंगी. इसमें आप जहां भी हों वीडियो के जरिये डॉक्टर्स के साथ जुड़ सकते हैं और संबंध‍ित डॉक्‍टर से आमने सामने बातें कर सकते हैं. ठीक वैसे ही, जैसे आप उनके क्लिनिक या हॉस्पिटल में कंसल्टेशन करते हैं.

facilities in Swasthu App

आम तौर पर हम आप जो गलतियां करते हैं, मसलन- समय पर दवा नहीं खाना, स्वास्थ्य की देखरेख में लापरवाही या खानपान में लापरवाही आदि, अब इन गलतियों का ख्याल रखते हुए इस ऐप में मेडिसिन रीमाइंडर, हेल्थ एजुकेशन, बैलेंस डाइट कैलकुलेटर जैसी सुविधा भी दी गई है.

Advertisement

यानी आप अपनी शरीर की लंबाई और वजन बताइए, ये एप आपको तुरंत ये बता देगा कि आपको कब, क्या औऱ कितना खाना है. यहां अगर आप अपने बच्चे के जन्म की तारीख डालते हैं तो ये ऐप आपको हर वैक्सीन की तारीख के हिसाब से कैलेंडर आपके सामने प्रस्‍तुत कर देती है. इस प्‍लेटफॉर्म पर हेल्थ से जुड़े कई उपयोगी वीडियो आपको मिल जाएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

ऐप की को फाउंडर खुशबू सोनी का कहना है कि ​अक्सर महिलाओं में पीरियड को लेकर गलतफहमी होती है या कई बार हाइजीन का ख्याल नहीं रख पाती हैं. इसका ख्याल रखते हुए Track My Periods के नाम से इस ऐप पर एक अलग सेगमेंट दिया गया है, जहां इससे जुड़ी हर जानकारी आपको देखने को मिल जाएंगी.

ऐप के आइडिएटर, डिजाइनर और कंसल्‍टेंट डॉ. बाबू लाल सोनी ने बताया कि ये ऐप सिर्फ एक वर्चुअल हॉस्पिटल ही नहीं है बल्कि हम इसे हेल्थ सेक्टर में एक नई क्रांति के तौर पर भी देख रहे हैं. अभी 74 परसेंट डॉक्टर्स केवल शहरों में हैं और ये सिर्फ 28 परसेंट आबादी को ही अपनी सेवा दे पा रहे हैं. इस Swasthu ऐप के जरिये हेल्थकेयर की इस समस्या को दूर करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement