JEE के बगैर 12वीं पास पा सकते हैं IIT में एडमिशन, जानिए- क्या होगा प्रोसेस

12वीं के बाद देश के टॉप आईआईटी में पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों के लिए ये खबर है. अगर वो जेईई का सामना क‍िए बगैर आईआईटी में दाख‍िला पाना चाहते हैं तो देश की इस आईआईटी ने शुरू किया है एक कोर्स, जिसमें पा सकते हैं एड‍मिशन.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

यूं तो देश की टॉप आईआईटीज में जेईई परीक्षा न देकर भी कई अन्य परीक्षाओं के जरिये प्रवेश पा सकते हैं. लेकिन आईआईटी मद्रास ने नई पहल करते हुए बैचलर्स इन साइंस (BS in Data Science and Applications) कोर्स शुरू किया है. आईआईटी मद्रास ने इसके लिए आवेदन भी मंगाए हैं. कोर्स के मई 2023 के बैच के लिए छात्र 10 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. सबसे खास पहलू ये है कि इस कोर्स के लिए फीजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ ही पढ़ना जरूरी नहीं है. 

Advertisement

इस कोर्स के लिए बारहवीं में किसी भी स्ट्रीम के छात्र अप्लाई कर सकते हैं. हां लेकिन उन्हें दसवीं में मैथ और इंग्ल‍िश की पढ़ाई अन‍िवार्य होगी. इस कोर्स यानी.BS in Data Science and Applications कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को IIT मद्रास की ऑफिशियल वेबसाइट study.iitm.ac.in पर जाकर एप्लाई करना होगा. 

दो तरह से मिलेगा प्रवेश 

BS in Data Science and Applications कोर्स में दाख‍िले की दो एंट्री रखी गई हैं. इसमें रेगुलर एंट्री के अलावा JEE से भी प्रवेश मिलेगा. रेगुलर प्रवेश के लिए अभ्यर्थ‍ियों को एक क्वालिफाइंग एग्जाम देना होगा. इसे पास करने के बाद वो कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. वहीं जो कैंडिडेट JEE एग्जाम पास करेंगे उन्हें कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाएगा.

IIT मद्रास की वेबसाइट के मुताबिक इस कोर्स में 11 वीं पास कर चुके छात्र भी आवेदन कर सकेंगे लेकिन वो कोर्स को 12 वीं पास करने के बाद ही ज्वाइन कर पाएंगे.

Advertisement

इन चार स्टेज में होगा कोर्स

IIT मद्रास के इस प्रोग्राम को छात्र चार स्टेज में कर सकते हैं. इसमें चौथी स्टेज क्लियर करने के बाद ही छात्र को बैचलर्स ऑफ साइंस (BS) की डिग्री दी जाएगी. चार स्टेज में से पहली स्टेज फाउंडेशन की है. दूसरी स्टेज में छात्र को डिप्लोमा दिया जाएगा. ये डिप्लोमा प्रोग्रामिंग या डेटा साइंस में होगा.

तीसरी स्टेज में छात्र को बैचलर्स ऑफ साइंस (BSc) की डिग्री दी जाएगी. वहीं चौथी स्टेज में BS की डिग्री दी जाएगी. IIT मद्रास की वेबसाइट के मुताबिक कोर्स के लिए हर साल चार महीने के तीन एकेडमिक टर्म में बांटा गया है. इसमें जनवरी, मई और सितंबर में एक-एक टर्म होगा.

आईआईटी से कर सकते हैं एमए 

देश के ज्यादातर आईआईटीज से आप M.A.की पढ़ाई भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको HSEE यान‍ि ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंसेज एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. इसके बाद अभ्यर्थी इंट‍िग्रेटेड एमए इन डेवलपमेंट स्टडीज और इंटिग्रेटेड एमए इन इंग्ल‍िश स्टडीज कर सकते हैं. 

इन कोर्सेज में भी बिना जेईई इन परीक्षाओं के जरिये मिलता है एडमिशन 

एमटेक में GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering)एग्जाम से दाख‍िला मिलता है. 

एमबीए व अन्य मैनेजमेंट कोर्सेज- CAT (Common Admission Test)

डिजाइनिंग कोर्सेज- UCEED (Undergraduate Common Entrance Examination for Design) और CEED(Common Entrance Exam for Design)

Advertisement

एमएससी- JAM (Joint Admission Test) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement