स्‍टेट यूनिवर्सिटी में प्रमोशन से भरे जाएंगे 50 फीसदी रजिस्‍ट्रार, असिस्‍टेंट रजिस्‍ट्रार के पद, यूपी सरकार का फैसला

UP Recruitment 2021: दोनों पदों पर 50 प्रतिशत रिक्‍त पद सीधी भर्ती से भरे जायेंगे जबकि बाकी 50 फीसदी पद संबंधित संवर्ग के प्रमोशन से भरे जायेंगे. सरकार ने कहा कि यह कदम छात्रों की प्रवेश परीक्षा और परिणाम घोषित करने में तेजी लाएगा.

Advertisement
CM Adityanath (File Photo) CM Adityanath (File Photo)

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • अभी तक 33 फीसदी पद प्रमोशन से भरे जाते हैं
  • इससे भर्ती प्रक्रिया में तेजी आने की बात कही गई है

UP Recruitment 2021: यूपी सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि राज्य विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार और असिस्‍टेंट रजिस्ट्रार के पदों के लिए चयन मानदंड बदल गया है. दोनों पदों पर 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जायेंगे जबकि बाकी 50 फीसदी पद संबंधित संवर्ग के प्रमोशन से भरे जायेंगे. सरकार ने कहा कि यह कदम छात्रों की प्रवेश परीक्षा और परिणाम घोषित करने में तेजी लाएगा.

Advertisement

गुरुवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ने उच्च शिक्षा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय सेवा के अंतर्गत कुलसचिव के 50 प्रतिशत पद डिप्‍टी रजिस्‍ट्रार के हैं और 50 प्रतिशत पद सहायक कुलसचिव, विश्वविद्यालय कार्यालय अधीक्षक और ऑफिस सुप्र‍िटेडेंट (अकाउंट) संवर्ग के पद पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने हैं.

उन्होंने कहा कि सेवा नियमावली 1975 के तहत कुलसचिव, उप पंजीयक एवं सहायक कुलसचिव के कुल 140 पदों में से 65 पद वर्तमान में खाली हैं. सेवा नियमावली में कुलसचिव के 50 प्रतिशत पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरने का प्रावधान होने के बाद कम से कम दो बार संबंधित संवर्ग अर्थात सहायक कुलसचिव के पद पर कार्यरत अधिकारियों को प्रमोशन दिया जाएगा. बता दें कि अभी तक केवल 33 प्रतिशत पद ही पदोन्नति से भरे गए हैं.

Advertisement

इस कदम से विश्वविद्यालय, कुलसचिव के शीर्ष पद पर पदस्थापन कर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अनुभव का पूरा उपयोग कर सकेगा. साथ ही संबद्धता के मामलों का निस्तारण, विद्यार्थियों को समय पर प्रवेश एवं परीक्षा कराकर परिणामों की समय पर घोषणा, अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र जारी करने जैसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्यों में भी तेजी लाई जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement