लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी स्थापना दिवस को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिये कहा कि ये विश्वविद्यालय सीखने का एक प्रतिष्ठित केंद्र है और इसके छात्र कई क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए गए हैं. आज शाम LIVE कार्यक्रम में शामिल हों.
लखनऊ विश्वविद्यालय 1920 में स्थापित किया गया था और इस साल विवि अपने 100वें वर्ष का जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आज पीएम मोदी इस समारोह का वर्चुअली हिस्सा बनेंगे.
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शताब्दी स्मारक सिक्के का अनावरण करेंगे. प्रधान मंत्री मोदी इंडिया पोस्ट द्वारा जारी एक विशेष स्मारक डाक टिकट और आयोजन के दौरान इसके विशेष कवर का विमोचन भी करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
ऐसा है एलयू का इतिहास
लखनऊ यूनिवर्सिटी के इतिहास की बात करें तो साल 1864 के आखिरी दशक में एक स्कूल शुरू किया गया जो बाद में कैनिंग कॉलेज में बदला. साल 1920 में कैनिंग कॉलेज जब लखनऊ विश्वविद्यालय में परिवर्तित किया गया तब राजा महमूदाबाद की इस भूमि पर उच्च शिक्षा का ये बड़ा केंद्र शुरू हो चुका था. इस विश्वविद्यालय में शुरुआत में छह विभाग होते थे, जिनमें भाषा के उच्च ज्ञान को प्राथिमकता दी गई थी. इसमें हिंदी, संस्कृत, फारसी मुख्य थे. धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते आज लखनऊ विश्वविद्यालय में विभागों की संख्या 50 हो चुकी है.
ये भी पढ़ें
aajtak.in