World Radio Day 2023: 13 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है विश्व रेडियो दिवस? पढ़ें रोचक बातें

World Radio Day 2023 Interesting Facts: 13 फरवरी 2023 को 12वां वर्ल्ड रेडियो डे है. इस साल 'रेडियो और शांति' की थीम के साथ यह दिन दुनियाभर में मनाया जा रहा है. 13 फरवरी ही वह तारीख थी जब 1946 में अमेरिका में पहली बार रेडियो ट्रांसमिशन से संदेश भेजा गया था और संयुक्त राष्ट्र रेडियो की शुरुआत हुई थी.

Advertisement
World Radio Day World Radio Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

World Radio Day 2023: हर साल 13 फरवरी को दुनियाभर में विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) के रूप में मनाया जाता है. संचार माध्यम के तौर पर रेडियो हमेशा से चर्चा का विषय रहा है. एक समय था जब रेडियो सूचना का एक बड़ा माध्यम था. आपदा या आपातकालीन स्थिति में रेडियो का महत्व बढ़ जाता था. इसके अलावा मनोरंजन क्षेत्र में भी रेडियो ने अपनी अलग-अलग पहचान बनाई थी. बदलते दौर के साथ नए-नए संचार माध्यम आए और रेडियो का चलन कम होता चला गया. आज युवाओं को रेडियो की जरूरत और महत्व के बारे में बताने के लिए वर्ल्ड रेडियो दिवस मनाया जाता है.

Advertisement

विश्व रेडियो दिवस का इतिहास
साल 2010 में स्पेन रेडियो अकादमी ने 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद साल 2011 में यूनेस्को के सदस्य देशों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और साल 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व रेडियो दिवस के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. तभी से हर साल 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया जाने लगा.

13 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है विश्व रेडियो दिवस?
मानवता की सभी विविधताओं का जश्न मनाने के लिए रेडियो एक शक्तिशाली माध्यम है और लोकतांत्रिक विमर्श के लिए एक मंच का निर्माण करता है. 13 फरवरी ही वह तारीख थी जब 1946 में अमेरिका में पहली बार रेडियो ट्रांसमिशन से संदेश भेजा गया था और संयुक्त राष्ट्र रेडियो की शुरुआत हुई थी. इसलिए संयुक्त राष्ट्र रेडियो की वर्षगांठ के दिन वर्ल्ड रेडियो डे मनाया जाता है.

Advertisement

भारत में रेडियो का इतिहास
भारत में रेडियो का प्रसारण वास्तव में आकाशवाणी के अस्तित्व में आने से लगभग 13 साल पहले शुरू हुआ था. जून 1923 में बॉम्बे के रेडियो क्लब ने देश में पहली बार रेडियो प्रसारण किया. इसके पांच महीने बाद कलकत्ता (अब कोलकाता) रेडियो क्लब की स्थापना की गई. इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (IBC) 23 जुलाई, 1927 को अस्तित्व में आई, केवल तीन साल से कम समय में परिसमापन का सामना करना पड़ा.

अप्रैल 1930 में, उद्योग और श्रम विभाग के तहत भारतीय प्रसारण सेवा ने प्रायोगिक आधार पर अपना संचालन शुरू किया. लियोनेल फील्डन को अगस्त 1935 में प्रसारण का पहला कंट्रोलर नियुक्त किया गया था. अगले महीने आकाशवाणी मैसूर में एक निजी रेडियो स्टेशन स्थापित किया गया था. 8 जून, 1936 को 'इंडियन स्टेट ब्रॉडकास्टिंग सर्विस' ऑल इंडिया रेडियो (AIR) बन गई. 

वर्ल्ड रेडियो डे थीम
हर साल वर्ल्ड रेडियो अलग थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. 13 फरवरी 2023 को 12वां वर्ल्ड रेडियो डे है इस मौके पर 'रेडियो और शांति' की थीम के साथ यह दिन दुनियाभर में मनाया जा रहा है. बता दें कि दुनियाभर में 51,000 से ज्यादा रेडियो स्टेशन हैं. वहीं, भारत में 239 प्राइवेट रेडियो स्टेशन हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक विकासशील देशों के करीब 75 प्रतिशत घरों में आज भी रेडियो मौजूद है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement