Why Some People Always Late: कुछ लोग क्यों हमेशा होते हैं लेट? जान लीजिए वजह

Why Some People Are Late: कई लोग ऐसे होते हैं जो कभी भी कहीं टाइम से नहीं पहुंच सकते. ऐसे लोगों से दोस्त अक्सर परेशान रहते हैं,लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि लेट होने के पीछे साइंस और आपकी पर्सनैलिटी जिम्मेदार होती है. आइए जानते हैं कैसे.

Advertisement
Why Some People Are Always Late (Representational Image) Why Some People Are Always Late (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

हम सब किसी न किसी ऐसे व्यक्ति को जरूर जानते होंगे, जो कहीं भी कभी समय से नहीं पहुंच सकता है. चाहे दोस्तों के साथ बाहर जाना हो या कोई ऑफिस मीटिंग हो, ये लोग कभी भी समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सकते. लेकिन क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? क्यों कुछ लोग हमेशा लेट होते हैं? आइए जानते हैं लेट होने वाले लोगों के लिए क्या कहता है साइंस. 

Advertisement

लाइव साइंस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर जगह देरी से पहुंचने के बहुत से कारण हो सकते हैं. इनमें समय की धारणा, समय प्रबंधन और आपकी पर्सनैलिटी जैसी चीजें मायने रखती हैं. लाइव साइंस से बातचीत में एक साइंटिस्ट ने बताया कि दिमाग में एक ऐसा तंत्र होता है जो लोगों के लेट होने का कारण बनता है क्योंकि वो किसी स्थान पर पहुंचने में लगने वाले समय को कम आंकते हैं. 

लाइव साइंस के मुताबिक, हिप्पोकैंपस (Hippocampus) मस्तिष्क का एक हिस्सा होता है जो समय के कुछ पहलुओं को प्रोसेस करता है, जैसे ये याद रखना कि कब कौन सा काम करना है, उस काम को करने में कितना समय लगेगा. हिप्पोकैंपस में स्थित न्यूरॉन्स एक किस्म के 'टाइम सेल्स' के तौर पर काम करते हैं, जो घटनाओं से जुड़ी हमारी चेतना का निर्माण करते हैं. हालांकि, क्यों कुछ लोग वक्त का आकलन सही प्रकार से नहीं कर पाते, यह अभी साफ नहीं है.

Advertisement

समय का आकलन नहीं होता सटीक
वहीं, एक और रिसर्च में ये पाया गया कि कई बार लोग इसलिए लेट होते हैं क्योंकि वो कोई भी टास्क पूरा करने के समय का अंदाजा इस बात से लगाते हैं कि पास्ट में उन्हें उस काम को पूरा करने में कितना समय लगता है. हालांकि, हमारी याददाशत और धारणा हर बार बिल्कुल सटीक नहीं होती है. इस वजह से लोग लेट होते हैं.

पर्सनैलिटी भी है कारण
वहीं, एक और कारण जो लोगों को लेट करता है वो है उनकी पर्सनैलिटी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिन लोगों में जिम्मेदारी का भाव कम होता है वो अक्सर पहले से प्लान की हुई चीजें भूल जाते हैं. यही वजह है वो अक्सर लेट होते हैं क्योंकि उन्हें अचानक याद आता है कि उन्होंने कुछ प्लान किया हुआ है. वहीं, जो लोग मल्टीटास्किंग या एक साथ बहुत से काम करते हैं, वो भी अक्सर लेट होते हैं. 

मल्टीटास्किंग हो सकती है वजह
एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो लोग एक साथ बहुत से काम करते हैं. जो एक ही वक्त में एक काम से दूसरे काम के बीच इधर-उधर करते रहते हैं वो अक्सर लेट होते हैं. इसकी वजह ये है कि वो जब एक साथ बहुत से काम कर रहे होते हैं तो उनके दिमाग से अक्सर प्लान की हुई चीजें निकल जाती है. एक तरह से वो ये भूल जाते हैं कि उन्होंने कुछ प्लान किया हुआ है.

Advertisement

काम टालने की वजह
एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोगों के लेट होने की एक वजह ये हो सकती है कि उन्हें काम टालने की आदत होती है. साइकोलॉजी की एक प्रोफेसर, Fuschia Sirois के मुताबिक, आपके काम टालने की आदत आपको अक्सर लेट करवाती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement