सिर्फ डिजाइन के लिए नहीं होतीं पानी की बोतल पर बनी ये लकीरें! जानिए असली वजह

Do You Know: बाजर में मिलने वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलों पर आपने अक्सर लकीरें बनी देखी होंगी. इन लकीरों को बस यूं ही पानी की बोतलों पर नहीं बनाया जाता. यहां समझिए क्यों होती है पानी की बोतलों पर लकीरें.

Advertisement
Why Do Plastic Water Bottles Have Lines? (Representational Image) Why Do Plastic Water Bottles Have Lines? (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

कहीं बाहर यात्रा करते वक्त या कभी मार्केट हमें प्यास लगती है तो हम झटपट दुकान से पानी की बोतल खरीद लेते हैं. प्लास्टिक की ये बोतलें हमारे बहुत काम आती हैं. लेकिन क्या आपने कभी इन बोतलों पर ध्यान दिया है? अगर आपने इन बोतलों पर ध्यान दिया होगा तो आपने इन पर बनीं लकीरें भी जरूर नोटिस की होंगी. क्या आपने सोचा है ये लकीरें क्यों बनी होती हैं?

Advertisement

अगर आप सोच रहे हैं कि इन लकीरों का मकसद केवल बोतल की डिजाइन को पूरा करना है तो आप गलत है. बोतलों पर बनी इन लकीरों के पीछे दरअसल विज्ञान है. बोतल पर बनी ये लकीरें कस्टमर्स की सहूलियत का भी ध्यान रखती हैं. आइए जानते हैं कैसे.

दरअसल, बोतलों पर बनी ये लकीरें बोतल की सुरक्षा के लिए भी होती हैं. बोतलों को हार्ड प्लास्टिक से नहीं बनाया जाता है. इनके बनाने के लिए सॉफ्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है. अगर बोतलों पर ये लकीरें न बनाई जाएं, तो बोतलों के फटने का डर रहता है. ये लकीरें बोतलों को थोड़ा मजबूत बनाती हैं और बोतलों पर बनी ये लकीरें ही बोतलों को फटने से बचाती हैं. 

इसके अलावा, बोतलों पर बनी लकीरों की वजह से आपकी बोतल पर ग्रिप अच्छी बन जाती है. अगर बोतलों पर ये लकीरें नहीं होंगी तो आपके हाथों से बोतल फिसलती रहेगी. बोतलों पर बनी इन लकीरों की वजह से ही आप इन पर ग्रिप भी बना पाते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement