Why Pen Caps Have Holes in Them: हम अपनी रोज की जिंदगी में पेन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है कि कई पेन ऐसे होते हैं जिनकी कैप पर एक छोटा होल या छेद बना होता है? अगर आपने इस चीज पर ध्यान दिया है तो क्या आप बता सकते हैं कि ऐसा क्यों होता है? पेन के कैप पर बने छेद की वजह जान आप भी हैरान हो जाएंगे.
दरअसल, कई लोगों का मानना है कि पेन के कैप पर बने छेद का लेना-देना पेन की स्याही से होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. पेन के कैप पर बने छेद का लेना देना पेन की स्याही से नहीं होता. पेन के कैप पर छेद बनाने का आइडिया लोगों की एक आदत से निकला.
आपने देखा होगा कि कई लोगों के हाथ में जब पेन होता है तो वो उसके कैप को चबाने लगते हैं. ऐसे में कई बार इस बात का खतरा बना रहता है कि कहीं गलती से वो पेन के कैप को निगल न लें. बड़े लोगों के साथ-साथ बच्चों को भी पेन की कैप चबाने की आदत होती है. ऐसे में बच्चे भी कई बार गलती से पेन के कैप को निगल सकते हैं. लोगों की इसी आदत की वजह से पेन के कैप पर छेद बनाने का आइडिया आया.
दरअसल, पेन के कैप पर बने छेद का मकसद होता है आपको दम घुटने से बचाना. पेन के कैप पर छेद को आपकी सेफ़्टी के लिए बनाया जाता है. अगर कोई ग़लती से इसे निगल ले तो गला चोक/बंद न हो, सांस चलती रहे. अगर कोई कभी गलती से पेन के कैप को निगल ले तो कैप पर बने छेद से जान जाने का खतरा थोड़ा कम हो जाता है. तो क्या आपको पता था पेन के कैप पर बने छेद की वजह?
aajtak.in