Facts of Gas Cylinder: साइज अलग-अलग लेकिन इस खास आकार का ही क्यों होता है गैस सिलेंडर?

Did You Know Facts of Gas Cylinder: क्या आपने कभी सोचा है कि गैस सिलेंडर बेलनाकार क्यों होते हैं? चाहे एलपीजी हो या ऑक्सीजन सिलेंडर दोनों ही बेलनाकार होते हैं. दरअसल, इसके पीछे का कारण आपकी और दूसरों की सुरक्षा से जुड़ा है. आइए जानते हैं गैस सिलेंडर आखिर क्यों बेलनाकार होता है.

Advertisement
Why Gas Cylinders are round in shape (Representational Image) Why Gas Cylinders are round in shape (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

गैस सिलेंडर से सब लोग अच्छे से वाकिफ हैं. लेकिन क्या गैस सिलेंडर को देखकर आपने कभी ये सोचा है कि आखिर इसका आकार बेलनाकार ही क्यों होता है? चाहे एलपीजी सिलेंडर हो या ऑक्सीजन सिलेंडर, दोनों ही बेलनाकार होते हैं. इसको सिर्फ ऐसी ही बेलनाकार नहीं बनाया गया बल्कि सिलेंडर को बेलनाकार बनाने के पीछे बेहद दिलचस्प वैज्ञानिक कारण है. आइए जानते हैं क्यों होता है ऐसा. 

Advertisement

दरअसल, सिलेंडर को बेलनाकार बनाने के पीछे का कारण है प्रेशर. जब किसी लिक्विड या गैस को किसी एक कंटेनर या टैंक में रखा जाता है तो इससे सबसे अधिक दबाव उसके कोनों पर पड़ता है. ऐसे में अगर सिलेंडर चौकोर होगा तो जाहिर सी बात है कि उसके 4 कोने भी होंगे. इससे भीतर बहुत सारा प्रेशर जमा होने का खतरा रहता है. अगर सिलेंडर बेलनाकार की जगह चौकार या किसी अन्य आकार का होगा तो उसके कोने पर प्रेशर पड़ेगा, जिससे सिलेंडर से गैस रिसाव होने या उसके ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए सुरक्षा के नजरिए से गैस सिलेंडर बेलनाकार होता है. 

साथ ही, सिलेंडर के बेलनाकार होने से इसे एक स्थान से दूसरी स्थान पर लेकर जाना आसान होता है. इस वजह से भी गैस सिलेंडर गोल होता है. क्या आपको पता थी ये वजह? 

Advertisement

सिलेंडर के निर्माण में सावधानियों का खास ध्‍यान रखा जाता है. बता दें कि LPG एक गंधहीन गैस है. यह बेहद ज्‍वलनशील है मगर इसकी कोई गंध नहीं होती. ऐसे में गैस के रिसाव से लोगों को जान का खतरा हो सकता है. इससे बचाव के लिए सिलेंडर में तेज गंध वाली इथाइल मरकैप्‍टन भी मिलाई जाती है, ताकि गैस का रिसाव होने पर महक से पता चल जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement