Did You Know: नए जूते के डिब्बों के साथ क्यों आती है एक छोटी सी पुड़िया? ये है वजह

नए जूतों के डिब्बे से लेकर नए बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ एक सफेद रंग की पुड़िया हम सबने देखी होगी. क्या आप जानते हैं कि ये पुड़िया क्यों दी जाती है? इसे क्या कहते हैं और क्या है इसका काम?

Advertisement
Do you know use of Silica Gel Do you know use of Silica Gel

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

जब हम कोई नया इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बैग्स या जूते बाजार से खरीद कर लाते हैं या ऑनलाइन मंगवाते हैं तो हमें अक्सर उसके बॉक्स में सफेद रंग की छोटी सी पुड़िया मिलती है. हमें लगता है कि ये पुड़िया बस ऐसे ही डिब्बे में है. लेकिन आपको पता हो कि इस पुड़िया को बेहद जरूरी मकसद से नई चीजों में डाला जाता है. क्या आपको है वो जरूरी वजह? 

Advertisement

सिलिका जेल होती हैं ये छोटी पुड़िया
उस छोटी सी पुड़िया को अगर आपने कभी छुआ होगा तो आपको लगा होगा कि उसके अंदर बहुत सारे छोटे-छोटे मोती हैं. वो छोटे-छोटे मोती ही सिलिका जेल होते हैं. सिलिका जेल में हवा में मौजूद नमी को सोखने की क्षमता होती है. इसकी इसी क्षमता की वजह से इसे जूते, बैग्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम के बॉक्स में रखा जाता है. आइए जानते हैं क्यों.

ये है कारण
दरअसल, जूते बनाने से लेकर उन्हें स्टोर करने से लेकर बेचने तक वो काफी लंबे वक्त तक एक डिब्बे में बंद रहते हैं. वहीं, इतने लंबे वक्त तक किसी डिब्बे में बंद रहने के कारण हवा में मौजूद नमी से वो खराब हो सकते हैं. उसमें बैक्टीरिया आ सकते हैं या कई बार उसमें से बदबू भी आ सकती है. अगर ऐसा होता है तो प्रोडेक्ट खराब हो सकता है और दुकानदार का नुकसान हो सकता है. सिलिका जेल इसी समस्या का हल है. 

Advertisement

स्टोर में डब्बों में बंद जूतों को कई-कई दिनों तक बाहर नहीं निकाला जाता है. ऐसे में हवा में मौजूद नमी के कारण जूते खराब होने लगते हैं. लेकिन अगर इनमें सिलिका जेल के पैकेट होंगे तो ये हवा में मौजूद नमी को सोख लेंगे. इससे जूतों के खराब होने का खतरा कम हो जाता है. एक सिलिका जेल का पैकेट लंबे समय के लिए चलता है. 

फेंके नहीं सिलिका जेल के पैकेट
हम अक्सर कोई सामान खरीद कर जब लाते हैं तो उसमें निकलने वाले सिलिका जेल के पैकेट को फेंक देते हैं. लेकिन आप सिलिका जेल के पैकेट्स को रख सकते हैं. आप इनको वहां रख सकते हैं जहां आपके सारे जूते-चप्पल रखे होंगे. अगर आप ऐसा करते हैं तो जो जूते-चप्पल आप लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे वो भी अच्छी हालत में रहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement