Interesting Facts about Cylinder: आजकल लगभग हर घर की रसोई में गैस सिलेंडर मौजूद होता है. गैस सिलेंडर ने खाना बनाने के काम को काफी आसान कर दिया है. लेकिन क्या आपने कभी घर की रसोई में मौजूद गैस सिलेंडर पर गौर किया है? अगर हां, तो आपने गैस सिलेंडर की सतह पर बने छेद पर भी जरूर ध्यान दिया होगा. क्या आप जानते हैं कि आखिर गैस सिलेंडर पर ये छेद क्यों होते हैं?
दरअसल, गैस सिलेंडर पर बने छेद सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी हैं. गैस सिलेंडर पर बने ये छेद गैस के तापमान को नियंत्रण में रखने के लिए बने होते हैं. अगर गैस सिलेंडर पर ये छेद नहीं होंगे तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे तापमान को नियंत्रित करते हैं गैस सिलेंडर पर बने ये छेद और क्यों सुरक्षा की लिहाज से ये जरूरी हैं.
पहली चीज तो ये कि गैस सिलेंडर पर बने ये छेद सिलेंडर की सतह को गर्मी से बचाते हैं. कई बार गैस सिलेंडर का तापमान काफी बढ़ जाता है, ऐसे में इन छेदों से हवा पास होती है जो तापमान को नियंत्रित करने में मदद करती है. वहीं, अगर सिलेंडर के नीचे ये छेद नहीं होंगे तो मुमकिन है कि सिलेंडर के नीचे नमी आने से उसमें जंग लगने लग जाए. अगर सिलेंडर में जंग लगेगी तो उससे खतरा हो सकता है. इन छेद से हवा पास होती रहती है और सिलेंडर के नीचे नमी नहीं होती. इसलिए सिलेंडर में ये छेद होना जरूरी होता है.
सिलेंडर के निर्माण में सावधानियों का खास ध्यान रखा जाता है. बता दें कि LPG एक गंधहीन गैस है. यह बेहद ज्वलनशील है मगर इसकी कोई गंध नहीं होती. ऐसे में गैस के रिसाव से लोगों को जान का खतरा हो सकता है. इससे बचाव के लिए सिलेंडर में तेज गंध वाली इथाइल मरकैप्टन भी मिलाई जाती है, ताकि गैस का रिसाव होने पर महक से पता चल जाए.
aajtak.in