Difference between CV and Resume: क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ कंपनियां रिज्यूमे मांगती हैं तो कुछ सीवी मांगती हैं? क्या आप इन दोनों को एक दूसरे के स्थान पर इस्तेमाल कर रहे हैं? क्या आप जानना चाहते हैं कि सीवी को रिज्यूमे से वास्तव में क्या अलग करता है? सीवी और रिज्यूमे में बुनियादी अंतर क्या है? जी हां, ऐसे बहुत से लोग हैं जो सीवी और रिज्यूमे को एक ही समझते हैं, उनके बीच का अंतर नहीं जानते हैं. यहां हम आज आपको सीवी और रिज्यूमे के बीच अंतर को समझा रहे हैं.
रिज्यूमे क्या है?
रिज्यूमे एक फ्रेंच शब्द है और इसमें लिखा होता है 'to sum-up'. इसलिए, यह 1-2 पेज का एक छोटा डॉक्यूमेंट है और इसमें केवल बुनियादी जानकारी और वर्क हिस्ट्री के बारे में बताया जाता है. इसका उद्देश्य किसी नौकरी के लिए दावेदार पेश करना है, जिसमें उस पोस्ट के लिए जरूरी जानकारी लिखी होती है जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं. यानी रिज्यूमे किसी विशिष्ट पद की जरूरतों और मांगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा सकता है.
सीवी क्या है?
इस लैटिन शब्द का अर्थ है करिकुलम विटेजा (Curriculum Viteza) है. सीवी में शिक्षा और उपलब्धियों को विस्तार से बताया जाता है. सीवी क्रॉनोलॉजिकल होता है यानी आप सीवी में सिलसिलेवार तरीके से अपनी एजुकेशन और अचीवमेंट्स की कंप्लीट स्टोरी लिख सकते हैं. सीवी में पेज की लिमिट नहीं होती. सीवी की लंबाई किसी व्यक्ति के अनुभव पर आधारित होती है और इसमें नौकरी या उद्देश्य के अनुसार फेरबदल नहीं किया जाता है.
सीवी और रिज्यूमे में क्या अंतर है? (Differences Between CV and Resume)
aajtak.in