क्या सही में ताजमहल की छत में कोई छेद है? जहां से टपकता है मुमताज की कब्र पर पानी

दिसंबर 2024 में संसद में ताजमहल की छत में छेद और छेद से पानी टपकने के मामले पर सरकार से सवाल पूछा गया था. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संसद में बताया था कि आगरा में लगातार तीन दिनों की भारी बारिश के दौरान ताजमहल के मुख्य गुंबद की छत से पानी की कुछ बूंदें टपकती देखी गईं.

Advertisement
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा ताजमहल में मरम्मत के दौरान की फाइल फोटो ( PTI) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा ताजमहल में मरम्मत के दौरान की फाइल फोटो ( PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

ताजमहल को दुनिया का 7वां अजूबा कहा जाता है, जिसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था, लेकिन क्या ताजमहल की छत में कोई छेद है? क्या मुमताज की कब्र पर पानी टपकता है? क्या अविश्वसनीय और बेहतरीन शिल्पकला में माहिर लोगों से भी गलती हुई है? जब संसद में इस पर सरकार की ओर से जवाब आया तो सभी हैरान थे. क्योंकि ताजमहल, हर साल लगभग 80 लाख पर्यटकों को आकर्षित करता है, भारत की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है. इस घटना ने स्मारकों के संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने की जरूरत को फिर से उजागर किया है. 

Advertisement

दरअसल,  दिसंबर 2024 में संसद में ताजमहल की छत में छेद और छेद से पानी टपकने के मामले पर सरकार से सवाल पूछा गया था. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संसद में बताया था कि 10 से 12 सितंबर, 2024 को आगरा में लगातार तीन दिनों की भारी बारिश के दौरान 12 सितंबर को ताजमहल के मुख्य गुंबद की छत से पानी की कुछ बूंदें टपकती देखी गईं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह रिसाव मामूली था और गुंबद में कोई गंभीर क्षति नहीं हुई.

उस दौरान आगरा में 151 मिलीमीटर बारिश, जो पिछले 80 वर्षों में एक दिन में सबसे अधिक थी, ने न केवल ताजमहल, बल्कि आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और अन्य ऐतिहासिक स्मारकों को भी प्रभावित किया था.

हालांकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने इस मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए तत्काल ताजमहल की जांच और मरम्मत शुरू कर दी थी. ASI के आगरा सर्कल के अधीक्षक पुरातत्वविद् के अनुसार, ड्रोन कैमरों से जांच के बाद गुंबद के पत्थरों में छोटी-छोटी दरार और टॉप पर लगे कलश की धातु में जंग की आशंका सामने आई, जिसके कारण यह रिसाव हुआ था. फिलहाल वर्तमान में ताजमहल की छत में छेद को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, जहां से शाहजहां की पत्नी मुमताज की कब्र पर पानी टपकता हो.

Advertisement

बता दें कि ताजमहल के सेंट्रल गुंबद को थोड़ी ढलान के साथ डिजाइन किया गया है जो बारिश के पानी को ड्रेनेज पॉइंट तक पहुंचाता है. इन प्रणालियों को खासतौर से बनाया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पानी छत या फर्श पर जमा न हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement