नोबेल विजेताओं की खान मानी जाती है अमेरिका की स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, भारतीयों को ऐसे मिलता है दाखिला

स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्‍थापना 1885 में हुई थी और यह संयुक्त राज्‍य अमेरिका में सबसे पुराने विश्‍वविद्यालयों में से एक है. यूनिवर्सिटी का कैंपस 8,180 एकड़ क्षेत्र में फैला है. कैंपस में इंगलम पार्क, शौपिंग सेंटर, कॉमर्स सेंटर, आर्ट्स सेंटर, साइंस सेंटर, लाइब्रेरी, स्‍पोर्ट्स सेंटर और अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

Advertisement
Stanford University, USA Stanford University, USA

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

Stanford University: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने अमेरिका दौरे पर स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भी शामिल हुए हैं. अमेरिका के स्‍टैनफोर्ड, कैलिफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया के टॉप एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स में से एक है. यहां हायर एजुकेशन के लिए साइंस, कॉमर्स, मेडिसिन, सोशल साइंस समेत लगभग सभी विषयों पर कोर्सेज़ ऑफर किए जाते हैं. यूनिवर्सिटी एक प्रमुख रि‍सर्च सेंटर भी है जो न्‍यूरोसाइंस, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान, साइबर सिक्‍योरिटी, जीव विज्ञान, सौर ऊर्जा, आदि जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों में रिसर्च के लिए पहचानी जाती है.

Advertisement

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ में है शुमार
स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्‍थापना 1885 में हुई थी और यह संयुक्त राज्‍य अमेरिका में सबसे पुराने विश्‍वविद्यालयों में से एक है. यूनिवर्सिटी का कैंपस 8,180 एकड़ क्षेत्र में फैला है. कैंपस में इंगलम पार्क, शौपिंग सेंटर, कॉमर्स सेंटर, आर्ट्स सेंटर, साइंस सेंटर, लाइब्रेरी, स्‍पोर्ट्स सेंटर और अन्य सुविधाएं शामिल हैं. यह अपनी शिक्षा, अनुसंधान और उत्कृष्‍टता के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है.

नोबेल विजेताओं की है खान
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कई हाई-प्रोफाइल नोबेल पुरस्कार विजेता प्रदान किए हैं. कुल 32 स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों, प्रोफेसरों और छात्रों ने नोबेल पुरस्कार जीता है जिनमें से 20 अभी जीवित हैं. ये पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त किए गए हैं, जैसे कि भौतिकी, रसायन शास्त्र, शारीरिक विज्ञान, शांति, आर्थिक विज्ञान. इसमें 2022 की केमेस्‍ट्री की नोबेल विजेता केरोलिन बेरतोज़ी का नाम भी शामिल है.

Advertisement

भारतीय नोबेल विजेता भी हैं शामिल
स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े भारतीय वैज्ञानिक हर गोविंद खोराना (Har Gobind Khorana) ने 1968 में फिजिओलॉजी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया था. उन्होंने अमीनो एसिड्स कोड करने वाली रीबोन्यूक्लिक एसिड (RNA) की विशेषता और अर्थ समझने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उन्‍हें यह पुरस्‍कार रॉबर्ट हॉली (Robert W. Holley) और मार्शल नीरंबर्ग (Marshall W. Nirenberg) के साथ संयुक्‍त रूप से दिया गया था.

भारतीय छात्रों को कैसे मिलता है दाखिला
स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों को दाखिला मिलने के लिए विशेष परीक्षा होती है. सबसे पहले तो भारतीय छात्रों को अपनी स्कूली पढ़ाई में उत्कृष्‍टता दिखानी होती है. इसके बाद SAT या ACT की परीक्षा देनी होती है. SAT (Scholastic Assessment Test) या ACT (American College Testing) परीक्षा में अच्‍छे नंबर प्राप्‍त करने होंगे. इन परीक्षाओं के माध्यम से छात्रों की अकादमिक क्षमता और ज्ञान का मापन किया जाता है.

देना होगा पर्सनल इंटरव्‍यू
यूनिवर्सिटी में दाखिला प्राप्‍त करने के लिए छात्रों को एडमिशन एस्‍से और रिफरेंस लेटर प्रस्‍तुत करना जरूरी होता है. कुछ कोर्सेज़ में छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है. इंटरव्यू के दौरान छात्रों को उनकी अभिरुचि, गोल्स, और पोंटेशियल दिखाना होता है. एडमिशन की जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्‍ध रहती है.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement