जिस स्पाइडरमैन को माना गया फ्लॉप आइडिया, वो कैसे बना दुनिया भर में मशहूर

Stan Lee Death Anniversary: स्‍टेन ली ने कई सारे कॉमिक बुक कैरेक्‍टर्स रचे. कहानियां लिखीं. किरदारों में रंग भरे और हमेशा कुछ न कुछ नया लाते रहे. सिर्फ अमेरिका में ही नहीं पूरी दुनिया में लोग दीवारों पर रेंगते और जालों पर झूलते लाल-नीली पोशाक वाले स्‍पाइडरमैन के फैन हैं. आइये आपको बताते हैं स्‍पाइडरमैन के बनने की पूरी कहानी...

Advertisement
Stan Lee (Photo: Social Media) Stan Lee (Photo: Social Media)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

Stan Lee Death Anniversary: मार्वल यूनिवर्स या स्‍पाइडरमैन को कौन नहीं जानता. हॉलिवुड में करोड़ों के बजट पर बन रही मार्वल स्‍टूडियोज़ की फिल्‍में कई करोड़ का बिजनेस कर रही हैं. हालांकि, इनके चहेते किरदार जैसे आयरन मैन, स्‍पाइडर मैन, कैप्‍टन अमेरिका, थॉर, हल्‍क, एक्‍स मैन, फंटास्टिक फोर जैसे हीरोज़ के पीछे दिमाग था कमाल के कलाकार स्‍टेन ली का. अपने हुनर से आज भी लोगों के दिलों में जी रहे स्‍टेन की मौत आज ही के दिन 12 नवंबर 2018 में 95 वर्ष की उम्र में हुई.

Advertisement

स्‍टेन ली ने कई सारे कॉमिक बुक कैरेक्‍टर्स रचे और कहानियां लिखीं. किरदारों में रंग भरे और हमेशा कुछ न कुछ नया लाते रहे. स्‍पाइडरमैन उनके द्वारा रचा गया दुनिया का सबसे पॉपुलर सुपरहीरो है. सिर्फ अमेरिका में ही नहीं पूरी दुनिया में लोग दीवारों पर रेंगते और जालों पर झूलते लाल-नीली पोशाक वाले स्‍पाइडरमैन के फैन हैं. पर इस कैरेक्‍टर को दुनिया तक लाना इतना आसान नहीं था. एक इंटरव्‍यू में स्‍टेन ने बताया था कि कैसे उनके पब्लिशर ने स्‍पाइडरमैन को फ्लॉप आइडिया बता दिया था, मगर उन्होंने खुद पर भरोसा नहीं छोड़ा.

एक इंटरव्‍यू में स्‍टेन ली ने कहा, ''उस समय तक मैं फंटास्टिक फोर और X मैन बना चुका था. मेरे पब्लिशर मेरे पास आए और बोले, स्‍टेन हमें एक नये सुपरहीरो की जरूरत है. मैं अपने घर गया और सोचने लगा क्‍योंकि मुझे अपनी नौकरी बचानी थी. मेरी नज़र दीवार पर रेंगते कीड़े पर पड़ी. मैंने सोचा क्‍यों न मैं एक सुपरहीरो बनाऊं जो दीवारों पर रेंग सके. मैंने उसे नाम दिया 'स्‍पाइडरमैन'.'

Advertisement

'इसके बाद आगे की कहानी गढ़ने के लिए मैंने उसे पर्सनल प्रॉब्‍लम्‍स देने की सोची. फिर मैंने सोचा कि मैं उसे एक टीनएजर बनाऊंगा क्‍योंकि कोई टीनएज सुपरहीरो पहले से मौजूद नहीं था. मैंने अपने आइडिया को समेटा और फौरन अपने पब्लिशर के पास पहुंचा.'

स्‍टेन आगे कहते हैं, ' मेरे पब्लिशर ने कहा स्‍टेन, मैंने इससे बुरा आइडिया आजतक नहीं सुना. पहली बात तो ये कि लोग मकड़ियों से नफरत करते हैं, तुम किसी हीरो का नाम स्‍पाइडरमैन नहीं रख सकते. दूसरा, तुम उसे टीनएज बनाना चाहते हो, टीनएजर्स केवल साइड किक्स हो सकते हैं. और तुम उसे पर्सनल प्रॉब्‍लम्‍स देना चाहते हो, हीरो को कभी पर्सनल प्राब्‍लम नहीं होतीं.'

स्‍टेन कहते हैं कि वे निराश होकर वापिस लौट गए, मगर स्‍पाइडरमैन अभी भी उनके दिमाग में भरा हुआ था. उसी समय एक मैग्‍जीन बंद होने जा रही थी. उस मैग्‍जीन का आखिरी इश्‍यू छपने जा रहा था. अपने दिमाग से स्‍पाइडरमैन को निकालने के लिए उन्‍होंने उसी मैग्‍जीन में स्‍पाइडरमैन को छापा और कवर पेज पर भी तस्‍वीर लगा दी. इसके बाद वे स्‍पाइडरमैन को भूल गए.

एक महीने के बाद जब मैग्‍जीन की सेल्‍स सामने आई तो उनके पब्लिशर दौड़ते हुए उनके पास आए और बोले, 'स्‍टैन, तुम्‍हें वो कैरेक्‍टर स्‍पाइडरमैन याद है जो हम दोनों को बहुत पसंद आया था. उसपर एक सीरीज़ करते हैं.'

Advertisement

आखिर में स्‍टेन हंसते हुए कहते हैं, 'अगर आपके पास कोई आइडिया है, और आपको भरोसा है कि वो एक अच्‍छा आइडिया है. तो किसी भी बेवकूफ को आपको ये न बताने दें कि आपका आइडिया बेकार है. हमेशा खुद पर पूरा भरोसा रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement