Sanjay Beniwal: नई दिल्ली के लेफ्टिनेंट गर्वनर ने जेल डीजी (Prison DG) संदीप गोयल के तबादले का आदेश जारी कर दिया है. उनकी जगह अब संजय बेनीवाल नए जेल डीजी होंगे. संदीप गोयल को डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रिज़न के पद से पुलिस हेड क्वाटर (PHQ) में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है जबकि संजय बेनीवाल पर्सेप्शन मैनेजमेंट एंड मीडिया सेल के स्पेशल कमिश्नर के पद से जेल डीजी के पद पर ट्रांस्फर किए गए हैं.
कौन हैं संजय बेनीवाल
संजय बेनीवाल इससे पहले चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक के पद पर सेवाएं दे चुके हैं. वे डीजी चंडीगढ़ के पद का सेवा कार्यकाल पूरा करने के बाद दिल्ली लौटे थे. वर्तमान में वह दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर परसेप्शन मैनेजमेंट और मीडिया सेल के इंचार्ज हैं.
29 अप्रैल 1964 को दिल्ली में जन्मे संजय के पिता तारीफ सिंह बेनीवाल सरकारी नौकरी में थे और माता अध्यापिका थीं. संजय का इंटरमीडिएट के बाद रुड़की के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला हो गया. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BTech की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने IIT दिल्ली से MTech भी किया.
IFS में चयन से शुरू हुआ सफर
वर्ष 1985 में उनका चयन इंडियन फारेस्ट सर्विस (IFS) में हो गया. वर्ष 1989 में IPS में चयन हुआ और होम कैडर दिल्ली मिला जिसे बाद में AGMUT कैडर कहा जाने लगा गया. बतौर आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल को पहली पोस्टिंग दिल्ली के गांधी नगर में ASP की मिली. कुछ ही वर्षों बाद 1995 में उनकी पोस्टिंग अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर हो गयी. वहां करीब साढ़े तीन साल SP के पद पर रहने के बाद वे वापस दिल्ली आये बतौर एडिशनल डीसीपी सेवाएं दीं.
इसके बाद वह डीसीपी ट्रैफिक बने और फिर डीसीपी नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट. फिर मिजोरम में बतौर डीआईजी पदस्थापित रहे और वर्ष 2009 में दोबारा अंडमान-निकोबार गये. वर्ष 2013 में वे अरुणाचल प्रदेश के आईजी बने. पुलिसिंग में उनके व्यापक अनुभव और जानकारी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने उनकी नियुक्ति गृह मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट में कर दी.
सोशल वर्क के लिए भी मिली प्रशंसा
दिल्ली में वे साउथ ईस्टर्न रेंज व साउथ रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर रहे. फिर स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशंस भी रहे. बतौर स्पेशल कमिश्नर संजय बेनीवाल को दिल्ली में वूमेन सेफ्टी, एयरपोर्ट व मॉडर्नाइजेशन तीनों की जिम्मेदारी सौंपी गयी. उन्होंने लड़कियों के लिये मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग कैंप लगवाये जिसकी काफी प्रशंसा हुई. वर्ष 2017 में उन्होंने पुरानी दिल्ली के मुस्लिम स्कूल ड्रॉपआउट्स के लिये स्किल डेवलपमेंट का कोर्स पुलिस के माध्यम से चलवाया और उन्हें रोजगार भी दिलवाया. इसकी तारीफ तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी की.
इसी प्रकार चंडीगढ़ पुलिस ने उनके नेतृत्त्व में देश की पहली अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड इमरजेंसी सेवा 112 और ई बीट बुक प्रणाली शुरू कर वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह से भी तारीफ बटोरी. 27 जून 2018 से संजय बेनीवाल को चंडीगढ़ के डीजीपी का महत्त्वपूर्ण पद सौंपा गया. संजय बेनीवाल ने ड्यूटी के दौरान इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री भी हासिल की है. उनकी पत्नी साइकोलॉजी की एसोसिएट प्रोफेसर हैं.
रविराज वर्मा