National Youth Day: पीएम मोदी आज करेंगे राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव की शुरूआत, ये है इस वर्ष की थीम

National Youth Day 2023: कर्नाटक के हुबली जिले में पीएम मोदी द्वारा राष्‍ट्रीय युवा महोत्सव की शुरुआत की जाएगी. इस मौके पर भारत भर के स्कूल और कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं.

Advertisement
National Youth Day 2023 National Youth Day 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

National Youth Day 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 जनवरी, 2023 को कर्नाटक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. यह भारत का 26वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव होगा. कर्नाटक के हुबली जिले में पीएम मोदी द्वारा महोत्सव की शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा, इस मौके पर भारत भर के स्कूल और कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. जिसमें परेड, भाषण, वाचन, गीत, सम्मेलन और सेमिनार आयोजित किए जाते हैं.

Advertisement

क्‍या है इस वर्ष की थीम
एजेंसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, 'राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन हर साल हमारे प्रतिभाशाली युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए किया जाता है. यह देश के सभी हिस्सों से विविध संस्कृतियों को एक साझा मंच पर लाता है और प्रतिभागियों को एक भारत- श्रेष्ठ भारत की भावना से जोड़ता है.'

इस वर्ष यह महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी थीम है "विकसित युवा - विकसित भारत". स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं और उद्धरण हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं. भारत इस दिन को देश के युवाओं का जश्न मनाने के लिए मनाता है, और उन्हें विवेकानंद के विचारों और दर्शन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement