कैसे मिलती है 200 रुपये की ये खान, जिसे लेने के बाद मजदूर के हाथ लगा 40 लाख का हीरा!

पन्ना में सिर्फ 200 रुपये में लोगों को हीरे की खान मिल जाती है. इसी खान में खुदाई करने पर लोगों को कीमती रत्न मिलता है. ऐसे ही एक खान से एक मजदूर को 40 लाख रुपये का हीरा मिला है. ऐसे में जानते हैं आखिर 200 रुपये में कैसे हीरे की खान मिल सकती है?

Advertisement
मध्य प्रदेश में मजदूर को खान से मिला हीरा ( फोटो - Pexels) मध्य प्रदेश में मजदूर को खान से मिला हीरा ( फोटो - Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में फिर एक मजदूर की किस्मत चमकी है. उसने  200 रुपये में हीरे की खान खरीदी थी. इसकी खुदाई के दौरान करीबन अब उसके हाथ 40 लाख  मूल्य का हीरा लगा है. हीरा कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि जिस शख्स को हीरा मिला है, उसका नाम माधव कृष्णा है और वह  एक आदिवासी मजदूर है. 

Advertisement

रवि पटेल के अनुसार मंगलवार को कल्याणपुर पट्टी नाम के गांव में एक सतही खदान में खुदाई के दौरान  माधव कृष्णा को 11.95 कैरेट का हीरा मिला.  माधव ने नियम के तहत हीरा को सरकारी कार्यालय में जमा कर दिया. अधिकारी ने बताया कि हीरे की जल्द ही नीलामी की जाएगी और 12.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटने के बाद बची राशि मजदूर को दे दी जाएगी.

यहां कैसे लोगों को मिलते रहे हैं हीरे 
पन्ना से हर साल ऐसी कोई न कोई ऐसी खबर आती रहती है कि वहां जमीन की खुदाई करने पर लोगों को हीरे मिले.  पन्ना जिले में हीरे की खोज में सैकड़ों लोग लगे हुए हैं.  एक अनुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित पन्ना जिले में 12 लाख कैरेट का हीरा भंडार  है. यही वजह है कि यहां कई ऐसे परिवार हैं, जो सालों से हीरा खोजने में लगे हुए हैं. 

Advertisement

सिर्फ 200 रुपये में मिलता है हीरे के खदान का पट्टा
पन्ना में लोग सिर्फ 200 रुपये में हीरे की खान खरीद लेते हैं. ये सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन सच है. हीरे की खादान का पट्टा  पन्ना स्थित हीरा कार्यालय से मिलता है. दरअसल, जिस क्षेत्र में हीरे का भंडार होने का अनुमान है. वहां 8 गुणा 8 मीटर का पट्टा खुदाई के लिए सरकार आवेदन करने वाले शख्स को अलॉट करती है. इस तरह लोगों को जमीन का एक छोटा टुकड़ा मिल जाता है. जहां वे खुदाई कर हीरा खोज सकते हैं.  पट्टा लेने के बाद कोई गारंटी नहीं है कि खुदाई करने पर हीरे मिल ही जाएंगे. किस्मत अच्छी हुई तो लोगों को थोड़ी मेहनत करने पर हीरा मिल जाता है, वरना अलग-अलग जगह पट्टा लेने और खुदाई के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगता. 

खुदाई कर सिर्फ हीरा निकाल सकते हैं लोग
पट्टा लेने वाले परिवार को खुदाई करके सिर्फ हीरा ही निकालना होता है. हीरा मिलने या नहीं मिलने की स्थिति में बाद में सारी मिट्टी भी खोदे गए गड्ढे में भरनी पड़ती है. इस काम में सैकड़ों लोग सालों से लगे हुए हैं. हर साल सिर्फ एक या दो शख्स को ही सफलता मिल पाती है. 

Advertisement

सरकारी कार्यालय में जमा करना होता है हीरा
जब किसी को हीरा मिलता है तो उसे सरकारी कार्यालय में जमा करना पड़ता है. इसके बाद सरकार इसकी नीलामी करवाती है. इसके लिए हीराधारक को 5000 रुपये फीस जमा करनी पड़ती है. ताकि, उसने जो हीरा खोजकर निकाला है, उसकी नीलामी हो सके. नीलामी में हीरा बिकने के बाद 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर 80 प्रतिशत राशि हीरा खोजने वाले को दे दी जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement