पहले ठोको, फिर रोको, फिर ठोको... भारत की इस स्ट्रेटजी ने पाकिस्तान को किया बेदम

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और बार-बार भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों पर ड्रोन, मिसाइल और मोर्टार से लगातार हमला कर रहा है. वहीं भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम बार-बार इन हमलों को रोक कर इनके नापाक कोशिशों को नाकाम कर दे रहा है. इसके बाद फिर भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
पाकिस्तान पर भारत का हमला (फोटो - इंडियन एयर फोर्स) पाकिस्तान पर भारत का हमला (फोटो - इंडियन एयर फोर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

भारत ने पहले ठोको, फिर रोको और फिर ठोको की नीति के तहत पाकिस्तान की हालत खस्ता कर दी है. भारतीय सुरक्षाबलों ने पहले मंगलवार की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. ऑपरेशन सिंदूर के तहत यह कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की गई और इसका उद्देश्य आतंकियों के लॉन्चपैड्स और हथियारों के भंडार को नेस्तनाबूद करना था.

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और बार-बार भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों पर ड्रोन, मिसाइल और मोर्टार से लगातार हमला कर रहा है. वहीं भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम बार-बार इन हमलों को रोक कर इनके नापाक कोशिशों को नाकाम कर दे रहा है. इसके बाद फिर भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है. यानी पहले भारत पाकिस्तान को ठोकता है, फिर उसके हमले को रोकता है और फिर उसकी ठुकाई करता है. 6 मई से लेकर आजतक तक के पूरे घटनाक्रम पर नजर डालने से कुछ ऐसा ही नजर आता है. 

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान
6 और 7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ था.  07-08 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया. इन्हें इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और वायुरक्षा प्रणालियों द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया.

Advertisement

भारत की जवाबी कार्रवाई से थर्राया पाकिस्तान
पाकिस्तान के हमले को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से नाकाम करने के बाद भारत ने 8 मई की सुबह पाकिस्तान के प्रमुख शहरों पर जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की. सबसे पहले भारत ने पाकिस्तान स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. फिर जवाबी कार्रवाई में रावलपिंडी, लाहौर और कराची जैसे प्रमुख शहरों को भारी नुकसान हुआ है.भारत की जवाबी कार्रवाई में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को भी नुकसान पहुंचा है. यहां रात को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच खेला जाना था. भारत की ओर से आकाश मिसाइल से हमला किया गया था. इससे पाकिस्तान के कई इलाके थर्रा गए. सीमावर्ती इलाके गुंजरावाला में भी हड़कंप मचा हुआ था. वहां की सड़कों पर भी दौड़ते हुए एंबुलेंस और अफरा-तफरी की तस्वीरें सामने आई थीं.

8 मई की शाम पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले हुए नाकाम
8 मई को सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक जम्मू नागरिक हवाई अड्डे, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और पड़ोसी क्षेत्रों में पाकिस्तान से 8 मिसाइलें दागी गईं और ड्रोन से भी हमले की कोशिश की गई. सभी को S- 400 द्वारा रोक लिया गया. उसी शाम जम्मू विश्वविद्यालय के पास पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया गया. ये ड्रोन सीमावर्ती इलाकों से जम्मू की ओर बढ़ रहे थे और विश्वविद्यालय परिसर के नजदीक आते ही रडार पर पकड़े गए. भारत का S-400 सिस्टम लगातार पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को मारता रहा. 

Advertisement

भारत ने 8 मई की रात शुरू की जवाबी कार्रवाई 
8 मई की शाम पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे ड्रोन और मिसाइल हमले को नाकाम करने के बाद भारतीय सेना ने इस दुस्साहस का जवाब दिया. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर, बहावलनगर, क्वेटा समेत पाकिस्तान के कई शहरों में हमला बोल दिया.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक के बाद एक चार जगह भारत ने हमला किया. क्वेटा स्थित फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के मुख्यालय, जंगलबाग क्षेत्र के कंबरानी रोड स्थित कैप्टन सफर खान चेक पोस्ट, करानी रोड हजारा टाउन स्थित सुरक्षा चौकी और आरिफ गली के पास बोरमा होटल के नज़दीक स्थित एंटी-नारकोटिक्स फोर्स (ANF) कैंप पर हमले हुए.

पठानकोट में ड्रोन हमले को रोका 
8 मई की रात 9 बजे के करीब फिर से पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर  ड्रोन से दागी गई मिसाइल को एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया गया. ड्रोन ने एयरबेस की ओर बढ़ते हुए फायरिंग की कोशिश की थी. इस बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया. यह कार्रवाई उस समय हुई जब पाकिस्तानी विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था. 

सीमावर्ती क्षेत्र में भारतीय सेना ने एयर डिफेंस गन से शुरू किया हमला 
8 मई की रात ड्रोन हमलों और सीमा पार से की जा रही गोलाबारी को देखते हुए भारतीय सेना ने एक बार फिर जवाबी कार्रवाई शुरू की पूरे सीमा क्षेत्र में IL-17 एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में सेना ने जम्मू, राजौरी, पूंछ, तंगधार और गुलमर्ग जैसे संवेदनशील सेक्टरों में इन हथियारों को सक्रिय कर दिया और हमले शुरू कर दिए.

Advertisement

भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसे पाकिस्तानी फाइटर जेट गिराए गए
8 मई की रात भारत ने  निर्णायक कार्रवाई शुरू करते हुए पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिर दिए. इनमें दो JF17 और एक F16 फाइटर जेट शामिल हैं. भारत ने जवाबी सैन्य कार्रवाई के तहत पाकिस्तान के अत्याधुनिक एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को मार गिराया है. यह कार्रवाई भारतीय वायुसेना द्वारा सीमा के पास की गई उच्च स्तरीय एयर डिफेंस ऑपरेशन का हिस्सा थी. 

रात 12 बजे और सुबह भारत ने पाकिस्तान पर किया हमला 
8 और 9 मई की रात 12 बजे के करीब भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. इसके तहत फिर पाकिस्तान के कई शहरों पर हमला बोला गया. इस कार्रवाई से सीमापार  हड़कंप मच गया है. 9 मई की सुबह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा आर्मी कैंट पर भारत ने ड्रोन अटैक किया है. यह अटैक आज सुबह ही किया गया, जिसकी पुष्टि की गई है. इससे पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान पहुंचा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement