Rashtriya Ekta Diwas 2022: हर साल 31 अक्टूबर को भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day 2022) मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की जयंती के दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में घोषित किया था, जिसकी शुरुआत साल 2014 से हुई थी. सरदार पटेल को रियासतों के भारतीयों के भारतीय संघ में शांतिपूर्ण एकीकरण और भारत के राजनीतिक एकीकरण के लिए श्रेय दिया जाता है.
'लौहपुरुष' कहे जाने वाले सरदार पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देश की मदद की और फिर मार्गदर्शन किया. भारत के गृह मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय एकता दिवस "हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने के लिए हमारे राष्ट्र की ताकत की फिर से पुष्टि करने का अवसर प्रदान करेगा."
सरदार पटेल की जयंती पर देशभर के स्कूल-कॉलेज और कार्यस्थलों पर विशेष समारोह आयोजित किया जाता है. जहां सरदार पटेल के योगदान को याद किया जाता है. अगर आप भी इस अवसर पर स्पीच तैयार कर रहे हैं तो नीचे बताए गए आइडिया आपकी मदद कर सकते हैं.
राष्ट्रीय एकता दिवस पर भाषण के लिए जरूरी बातें
aajtak.in