Energy Conservation Day 2022: जानिए इस खास दिन का इतिहास, राष्ट्रपति किन्हें देंगी अवॉर्ड

National Energy Conservation Day 2022: राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस हर साल 14 दिसंबर को मनाया जाता है. आइए जानते हैं कि इस खास दिन को मनाने की वजह क्या है, इस दिन राष्ट्रपति की ओर से किन लोगों को अवॉर्ड दिया जाता है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

National Energy Conservation Day 2021: हर साल 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (National Energy Conservation Day) मनाया जाता है. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस ऊर्जा मंत्रालय के अधीन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) की ओर से आयोजित किया जाता है. इस खास दिन को मनाने की वजह देश का एनर्जी कंजर्वेशन और एफिश‍िएंसी यानी ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता में योगदान प्रदर्श‍ित किया जाता है. 

Advertisement

आज भी ये खास दिन मनाया जाएगा जिसमें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार, राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता नवाचार पुरस्कार और राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता पुरस्कारों के विजेताओं को सम्मानित करेंगी. बता दें कि भारत में ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा लागू किया गया था. ऊर्जा दक्षता ब्यूरो एक संवैधानिक निकाय है जो भारत सरकार के अंतर्गत आता है और ऊर्जा का उपयोग कम करने के लिए नीतियों और रणनीतियों के विकास में मदद करता है.

किन लोगों को मिलता है अवॉर्ड?

इस मौके पर ऐसे लोगों को राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित क‍िया जाता है जो देश भर में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण के अभियान को और प्रभावशाली और विशेष बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. इसके अलावा जो लोग सरकार और अन्य संगठनों द्वारा आयोजित ऊर्जा संरक्षण प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं. उनके विजेताओं को सम्मा‍न दिया जाता है. ऊर्जा संरक्षण दिवस पर स्कूल स्तर पर या राज्य, क्षेत्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है. प्रतियोगिता में भाग लेने और जीतने वाले छात्रों को 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के कार्यक्रम में विद्युत मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाता है.

Advertisement

आम व्यक्त‍ि भी ऊर्जा संरक्षण का महत्व समझे 

ऊर्जा संरक्षण दिवस के बारे में जानने के लिए आपको ऊर्जा के महत्व को जानना बहुत जरूरी है. प्रकृति में मौजूद ऊर्जा के अक्षय श्रोतों के अनावश्यक उपयोग से हमें बचना है. साथ ही ऊर्जा की कम से कम मात्रा का उपयोग करें. इससे भविष्य के उपयोग के लिए ऊर्जा की बचत होगी. यह खास दिन हर भारतीय को ऊर्जा संरक्षण का संदेश देने के लिए मनाना शुरू हुआ था. आम जिंदगी में हम बल्व, पंखे, एसी या कोई उपकरण अनावश्यक रूप से इस्तेमाल न करें ताकि ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा बचा सकें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement