क्यों हमेशा काफी चौड़ी पैंट पहने नजर आते हैं किम जोंग? जानिए क्या है इसकी खास वजह

Kim Jong Un Mao Suit: किम जोंग उन को आपने हमेशा एक तरह के कपड़े पहने देखा होगा, वो सफारी सूट स्टाइल का एक सूट पहने रहते हैं. तो जानते हैं इस सूट की क्या कहानी है...

Advertisement
किम जॉन्ग उन अक्सर माओ सूट में नजर आते हैं. किम जॉन्ग उन अक्सर माओ सूट में नजर आते हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

किम जोंग उन का जब भी जिक्र होता है तो दिमाग में उनकी तस्वीर बनती है, जिसमें वो काले या ग्रे कलर का खास तरह का सूट पहने होते हैं. एक सूट जिसके ब्लेजर या शर्ट में दो जेब होती है और इसके साथ एक लंबी सी और काफी चौड़ी पैंट होती है. आपने भी जब किम जोंग के वीडियो या फोटो देखे होंगे तो वो वैसा ही कुछ पहने नजर आए होंगे. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर किम जोंग ऐसा ही सूट या पैंट क्यों पहनते हैं और उनके ऐसे कपड़े पहनने के पीछे क्या कहानी है... 

Advertisement

क्या है इस खास सूट का नाम?

दरअसल, किम जोंग जो सूट पहनते हैं, उस कपड़े का नाम माओ सूट है. भारत में जिसे सफारी सूट कहा जाता है, ये उससे ही मिलता जुलता होता है. माओ सूट चीन, कोरिया जैसे देशों में काफी आम है. इस सूट में ब्लेजर पर चार जेब होती है और नीचे ढीली ढीली एक पैंट होती है. ब्लैक और इससे मिलते जुलते रंग में ये बनाया जाता है. नॉर्थ कोरिया के अलावा चीन में भी यह काफी पहना जाता है. 

कहा जाता है कि ये सूट फादर ऑफ मॉडर्न चाइना कहने जाने वाले  Sun Yat-sen की देन है. उन्होंने 1900 में इसे बनाया था और जब Mao Zedong पावर में आए तो ये ज्यादा फेमस हो गया. इसे कम्यूनिज्म से जुड़े लोगों की ओर से ज्यादा पसंद किया जाता है. इसे आम लोगों का कपड़ा माना जाता है और ट्रेडिशनल कपड़ा भी है और इसे नेताओं ने भी अपनी ड्रेस बनाया.

Advertisement

अब किम जोंग ने भी इसे अपना लिया और अब वो ये ही कपड़े पहने नजर आते हैं. अब वे हमेशा इस तरह के कपड़े ही पहने नजर आते हैं. हालांकि, अब कुछ विदेशी दौरों पर या विदेशी नेताओं से मुलाकात के वक्त वे टाई के साथ नॉर्मल सूट में दिखाई दे जाते हैं, लेकिन पैंट माओ सूट की ही है.

अब कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जाता है कि किम जोंग वेस्टर्न कल्चर के प्रभाव से दूर रहते हैं और ऐसे में वे अपने कल्चर को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इसी वजह से वहां के नियम भी कुछ ऐसे ही है. नॉर्थ कोरिया में जींस जैसे कपड़ों का विरोध किया जाता है और कल्चरल कपड़ों को प्रमोट किया जाता है. इसी वजह से किम जोंग अपनी लैगेसी के हिसाब से कपड़े पहनते हैं. 

एक बार सूट पहने तो हुई थी काफी चर्चा

कुछ साल पहले किम जोंग ने नॉर्मल सूट पहना था, जिसके बाद उनकी काफी चर्चा हुई थी. माना जाता है कि उस वक्त वो पहली बार इस तरह के कपड़ों में नजर आए थे. इसके अलावा बहुत कम ऐसे मौके रहे हैं, जब किम जोंग थोड़े अलग और फैशनेबल कपड़ों में नजर आए हैं. 

नॉर्थ कोरिया में जींस को लेकर क्या है नियम?

Advertisement

नॉर्थ कोरिया में लंबे समय से ब्लू जींस पर बैन लगा हुआ है, क्योंकि इसे अमेरिकी साम्राज्यवाद का प्रतीक माना जाता है. यहां तक कि वहां टीवी चैनल भी अगर जींस पहने शख्स का वीडियो दिखाते है तो उसमें से जींस को ब्लर कर देते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement